संयुक्त शिक्षक संघ जिला धमतरी के जिलाध्यक्ष अमित महोबे, प्रदेश सह सचिव हरिश सिन्हा, प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता खालसा ने बताया कि 1 मई से 15 मई तक ग्रीष्मकालीन कक्षाएं संचालित करने का आदेश दिया गया है, जिसके परिप्रेक्ष्य में संघ के सदस्यों ने आपत्ति जताई है। संघ ने ग्रीष्मकालीन कक्षाओं को स्थगित करने की मांग की।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज देवांगन, लोमश प्रसाद साहू, सुनीता यादव, शेषनारायण गजेन्द्र, देवेश साहू, रणा रणसिंह, इकराम खान, शोभा गुप्ता, गौरी गुप्ता, भोजराम साहू, पुरूषोत्तम निषाद, मोहित बनपेला, आत्माराम साहू, निरंजन साहू, नंदलाल कश्यप आदि उपस्थित थे।
25 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी छुट्टी का ऐलान
स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते शिक्षा विभाग ने 25 अप्रैल से
ग्रीष्मकालीन छुट्टी का ऐलान कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने आज आदेश जारी कर छात्रों को राहत दी है। ग्रीष्मकालीन छुट्टी का आदेश सभी निजी और सरकारी स्कूलों में लागू होगा।