शाम लगभग 5 बजे बिजली पोल में चढ़कर 11 केव्ही क्षमता वाले लाइन में तार खींचने के दौरान अचानक सब स्टेशन से बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई। तार में करंट प्रवाह होने से पूरन साहू की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि पूरन 15 साल से मोहंदी सब स्टेशन में लाइनमेन का काम करता था। घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग मोहंदी सब स्टेशन का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने लापरवाही बरतने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ऐसी हुई घटना
बता दें कि मोहंदी सब स्टेशन से 18 मार्च को दो जगह काम करने के लिए परमिट लिया गया था, जिसमें लुगे और एक अन्य जगह के लिए परमिट दिया था। एक जगह का काम होने के बाद सब स्टेशन में ड्यूटी में पदस्थ ऑपरेटर ने लुगे परमिट को बिना पूछे बिजली सप्लाई चालू कर दिया, जिससे यह घटना हुई। पिता ने मांगा मुआवजा
मृतक लाइनमेन के पिता जीरजोधन साहू ने अपने बेटे की मौत के जिमेदार कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मृतक लाइनमेन के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से मुआवजे की भी मांग की है।
इस मामले में सब स्टेशन में ड्यूटी में पदस्थ ऑपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। मामले की जांच जारी है। मृतक ठेकेदार के अंडर में काम करता था। मृतक डेलीवेजेश वर्कर था। मुुआवजा का प्रावधान है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जीके बंजारे, एई, सीएसईबी कुरुद
इधर दो सगे भाइयों की मौत
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में करंट लगने से 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। ग्राम कसियारा में बुधवार को दोनों अपने घर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य कर रहे थे, तभी 11 केवी हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गए।
घटना लवन थाना क्षेत्र की है। दोनों राज मिस्त्री का काम करते थे और खुद का घर बना रहे थे। घटना के बाद परिजन तुरंत दोनों को बलौदाबाजार जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया।