script8th Board Exam 2025: 8वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी, इस लापरवाही के चलते बच्चों को हुई परेशानी, पालकों ने की शिकायत | 8th Board Exam 2025: Error in 8th Maths paper | Patrika News
धमतरी

8th Board Exam 2025: 8वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी, इस लापरवाही के चलते बच्चों को हुई परेशानी, पालकों ने की शिकायत

8th Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ में करीब 13 साल बाद 8वीं की परीक्षा बोर्ड स्तर शुरू हो गई है। वहीं प​रीक्षा के पहले दिन ही बड़ी गलती सामने आई है…

धमतरीMar 20, 2025 / 09:28 am

Khyati Parihar

8th Board Exam 2025: 8वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी, इस लापरवाही के चलते बच्चों को हुई परेशानी, पालकों ने की शिकायत
8th Board Exam 2025: धमतरी जिले में 13 साल बाद कक्षा 8 वीं की केन्द्रीयकृत बोर्ड की तर्ज पर परीक्षा ली जा रही है। 18 मार्च को कक्षा 8 वीं का पहला पर्चा गणित विषय का हुआ, जिसमें प्रश्न के नीचे उत्तर लिखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं दी गई थी।
रफ कार्य के लिए भी कोई स्थान नहीं दिया गया था। पालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर केन्द्रीयकृत परीक्षा कक्षा -8 वीं के त्रुटिपूर्ण प्रश्न पत्र तैयार करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पालक नम्रता देवांगन, दीपक, घनश्याम, गीतांजलि ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कक्षा 8 वीं का पहला पर्चा गणित विषय का हुआ।
त्रुटिपूर्ण प्रश्नपत्र से बच्चों को काफी परेशानी हुई। शिक्षा विभाग ने थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में बच्चों के पूरे वर्षभर की मेहनत को बर्बाद कर दिया। शिक्षा विभाग द्वारा प्रश्न पत्र छपाई एवं त्रुटिपूर्ण छपाई के कारण बच्चों के मन में निराशा है। बोनस अंक की भी मांग हो रही है।
यह भी पढ़ें

CG News: मिसाल! घर पर पिता का शव… आंखों में आंसू और कांपते हाथों के साथ 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने पहुंचा बेटा…

5वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी

5th Board Exam 2025: करीब 13 साल के बाद 5वीं की परीक्षा बोर्ड स्तर पर ली जा रही है। सोमवार से गणित पर्चे के साथ 5वीं की परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन ही गणित विषय के पर्चे में प्रश्न क्रमांक-14 में दंड आरेख का अवलोकन कर प्रश्नों का उत्तर लिखने कहा गया था। प्रश्न में आरेख के नीचे खेलों का नाम ही अंकित नहीं किया गया था। बड़ी त्रुटि होने से परीक्षार्थी भी उत्तर लिखने को लेकर असमंजस में रहे। उड़नदस्ता टीम में शामिल एक शिक्षक ने यह त्रुटि पकड़ी और जिला शिक्षाधिकारी को इसकी जानकारी दी।

बच्चों को हुई परेशानी

इसके बाद परीक्षार्थियों को उत्तर लिखने के पहले स्वयं ही प्रश्न लिखना पड़ा। बता दें कि प्रश्न पत्र 40 अंकों का था। 10 नंबर प्रैक्टिल में दिए गए है। इस तरह गणित विषय का पर्चा कुल 50 अंकों का हुआ। छात्रा अंकिता साहू, पूर्णिमा देवांगन, शोभा नेताम ने बताया कि गणित विषय का पर्चा सरल आया था। प्रश्नों को हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। 21 मार्च को अंग्रेजी, 24 मार्च को हिन्दी और 27 मार्च को पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा आयोजित होगी।

Hindi News / Dhamtari / 8th Board Exam 2025: 8वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी, इस लापरवाही के चलते बच्चों को हुई परेशानी, पालकों ने की शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो