यह भी पढ़ें
Sarpanch died in accident: टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवा सरपंच की दर्दनाक मौत, ब्रेक हो गया था फेल
CG Accident News: दूध वाले को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार महेन्द्र ट्रेव्हल्स की बस क्रमांक-सीजी05-जे-0721 जगदलपुर से रायपुर की ओर से जा रही थी। सुबह करीब 8 बजे सिहावा चौक के पास अधारीनवागांव निवासी लच्छुराम साहू दूध लेकर सड़क क्रास कर रहा था। दूध वाले को बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर से जा टकराई। जोर की आवाज के साथ बस रूक गई। इस दौरान में बस में 50 यात्री सवार थे। उनके बीच चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद सिहावा चौक में ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पहुंचे और ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल कराया। बस को क्रेन के माध्यम से से निकाला गया। हालांकि इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं। जबकि बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।