scriptCG News: नक्सल हिंसा में घायलों के लिए जगदलपुर में विशेष अस्पताल, शाह ने कहा- सरकार हर परिस्थिति में जवानों के साथ | CG News: Special hospital in Jagdalpur for Naxal violence victims | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: नक्सल हिंसा में घायलों के लिए जगदलपुर में विशेष अस्पताल, शाह ने कहा- सरकार हर परिस्थिति में जवानों के साथ

CG News: कार्यक्रम के अंत में शाह ने जवानों के साथ हाई-टी में भाग लिया, उनके साथ जमीन पर बैठकर संवाद किया और उनका परिचय व अनुभव सुना। इस आत्मीय मुलाकात ने जवानों का मनोबल और अधिक ऊँचा किया।

दंतेवाड़ाApr 06, 2025 / 10:10 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: नक्सल हिंसा में घायलों के लिए जगदलपुर में विशेष अस्पताल, शाह ने कहा- सरकार हर परिस्थिति में जवानों के साथ
CG News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दंतेवाड़ा के पुलिस लाइन में सफल ऑपरेशनों में शामिल सुरक्षाबलों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने नक्सल हिंसा में घायल होने वाले जवानों के लिए रायपुर और जगदलपुर में विशेष अस्पतालों की स्थापना की घोषणा की।

संबंधित खबरें

शाह ने कहा कि आज बस्तर क्षेत्र, जो कभी लाल आतंक के लिए बदनाम था, अब अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विकास कार्यों के लिए पहचाना जा रहा है। यह बदलाव डीआरजी, कोबरा बटालियन, पैरा मिलिट्री फोर्स , पुलिस के साहस और प्रतिबद्धता से संभव हुआ है।

CG News: जवानों से की मुलाकात, साझा किए अनुभव

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बस्तर फाइटर, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा बटालियन और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और क्षेत्र में शांति और विकास लाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में शाह ने जवानों के साथ हाई-टी में भाग लिया, उनके साथ जमीन पर बैठकर संवाद किया और उनका परिचय व अनुभव सुना। इस आत्मीय मुलाकात ने जवानों का मनोबल और अधिक ऊँचा किया।
यह भी पढ़ें

CG News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में छत्तीसगढ़ के नक्सली हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात, देखें Video..

सूचना तंत्र को किया अधिक मजबूत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध चल रहे अभियान में सरकार ने सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत किया है ताकि समय पर कार्रवाई संभव हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि जवानों की हर जरूरत में केंद्र सरकार उनके साथ खड़ी है।

शाह ने जवानों से की मुलाकात

CG News: केंद्रीय गृहमंत्री शनिवार को दंतेवाड़ा के पुलिस लाइन में सफल ऑपरेशन के जवानों से मुलाकात कर रहे थे। जवानों से मुलाकात कार्यक्रम में बस्तर फाइटर, कोबरा बटालियन, डीआरजी, एसटीएफ और पुलिस बल के जवानों ने अपने ऑपरेशन की जानकारी दी और क्षेत्र में शांति के प्रयास किए शासन की नीतियों और विकास कार्यों की जानकारी दी। वे जवानों के साथ हाई टी में शामिल हुए। उनके साथ बैठे जवानों से उनका परिचय लेकर बातचीत की।

Hindi News / Dantewada / CG News: नक्सल हिंसा में घायलों के लिए जगदलपुर में विशेष अस्पताल, शाह ने कहा- सरकार हर परिस्थिति में जवानों के साथ

ट्रेंडिंग वीडियो