चिकन ऑर्डर करके फंसा फर्जी डॉ. जॉन कैम, पूर्व उपराष्ट्रपति के फर्जी हस्ताक्षर कर बना ली डिग्री
Mission Hospital Fake Doctor : जिंदगी की आस में मिशन अस्पताल के ऑपरेशन रूम की टेबल तक पहुंचे 7 मरीजों को मौत की नींद सुलाने वाला फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव चिकन खाने के शौक के चलते पुलिस के हत्थे चढ़ गया। खबर में जाने कैसे..।
Mission Hospital Fake Doctor :मध्य प्रदेश के दमोह में स्थित मिशन अस्पताल के फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम को पुलिस द्वारा दबोचे जाने में चिकन की अहम भूमिका रही है। बताया जा रहा है कि, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छिपकर बैठे फर्जी डॉक्टर ने चिकन का आर्डर किया था। साथ ही, उसकी डिलिवरी के लिए दुकानदार को अपनी लाइव लोकेशन भेजी थी। यही गलती उसे भारी पड़ गई और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
जिंदगी की आस में मिशन अस्पताल के ऑपरेशन रूम की टेबल तक पहुंचे 7 मरीजों को मौत की नींद सुलाने वाला फर्जी डॉक्टर जॉन कैम उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव चिकन खाने के शौक के चलते पुलिस के हत्थे चढ़ गया। फरार डॉक्टर की लोकेशन पुलिस को मिली थी कि, वे प्रयागराज में है। पुलिस ने उसके द्वारा किए गए कांटेक्ट पर संपर्क किया, जिससे पता चला कि वो एक चिकन शॉप थी।
चिकन का शौक पड़ा भारी
पुलिस ने हुलिये के आधार पर दुकानदार से पतासाजी की तो चिकन दुकानदार डिलिवरी पहुंचाने वाले शख्स यानी नरेंद्र विक्रमादित्य का पूरी हुलिया बता दिया। जब दमोह पुलिस टीम वहां पर पहुंची तो डॉक्टर ने चिकन ऑर्डर किया था और अपनी लाइव लोकेशन चिकन शॉप वाले को भेजी थी, जिसे ट्रेस कर पुलिस फर्जी डॉक्टर तक पहुंच गई।
पूर्व उपराष्ट्रपति के फर्जी हस्ताक्षर कर बना ली डिग्री
फर्जी डॉक्टर का एक बड़ा कांड ये भी है कि, उसने ‘डॉक्टर नरेंद्र जॉन कैम’ नाम से फर्जी डिग्री बना रखी थी। दमोह में प्रेक्टिस करने वाला डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव के खिलाफ फर्जी डिग्री लगाने का भी केस दर्ज कर लिया गया है। दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि, 2013 में एक डिग्री जो उसने पांडिचेरी से ली थी, जिस विश्वविद्यालय से ली थी वहां के कुलपति उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी थे। उनके फर्जी दस्तखत कर उसने एक डिग्री बनाई थी, जो पूरी तरह से फर्जी है। इसके अलावा और भी फर्जी डिग्रियां उसके पास हैं। हालांकि कुछ दिन उसने विदेश में जाकर पढ़ाई की है उसके भी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
Hindi News / Damoh / चिकन ऑर्डर करके फंसा फर्जी डॉ. जॉन कैम, पूर्व उपराष्ट्रपति के फर्जी हस्ताक्षर कर बना ली डिग्री