टूर्नामेंट में मुंबई पर हावी रही है दिल्ली
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के फाइनल में यह दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं। तब मुंबई इंडियंस के हाथ बाजी लगी थी। हालांकि, इस सीजन में मुंबई की टीम के खिलाफ दिल्ली का प्रदर्शन दमदार रहा है। दिल्ली और मुंबई की इस बार फाइनल से पहले दो बार भिड़ंत हुई है। पहले मैच में दिल्ली ने दो विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे मुकाबले में दिल्ली 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की थी। इस तरह इस बार मुंबई पर दिल्ली पूरी तरह से हावी रही है।
ओस के चलते टॉस होगा अहम
ब्रेबॅार्न स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को मदद मिलने की संभावना है और धीमे गेंदबाजों को भी यहां फायदा होगा। यहां ओस पड़ती है, इसके बावजूद मौजूदा सीजन में खेले गए तीनों मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं। आमतौर पर टीमें यहां रन-चेज करना पसंद करती हैं, लेकिन पिछले कुछ मैचों के नतीजों ने इस धारणा को बदलने का काम किया है। इसलिए फाइनल में टॉस के बाद कप्तान क्या निर्णय लेती हैं, यह देखना भी दिलचस्प होगा। दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम
मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेस जोनासेन, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजैन कप्प, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, तितास साधु, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, एलिस कैप्सी, तानिया भाटिया, स्नेहा दीप्ति, नंदिनी कश्यप और नल्लापुरेड्डी चरणी।
मुंबई इंडियंस महिला टीम
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सजीवन सजना, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक, क्लो ट्राईटन, नादिन डी क्लार्क, कीर्तन बालाकृष्णन, जिंतिमनी कलिता, परुनिका सिसोदिया, अमनदीप कौर और अक्षिता माहेश्वरी।