scriptWPL खिताब का सपना लगातार तीसरी बार टूटा, कोच बैटी बोले- दिल्ली टीम पर कोई मानसिक दबाव नहीं | wpl 2025 delhi capitals coach batty says dont think there is a mental block at all | Patrika News
क्रिकेट

WPL खिताब का सपना लगातार तीसरी बार टूटा, कोच बैटी बोले- दिल्ली टीम पर कोई मानसिक दबाव नहीं

दिल्‍ली के मुख्य कोच जोनाथन बैटी ने कहा कि लड़कियां वास्तव में सकारात्मक रही हैं। मैं उन्हें दोष नहीं दे सकता। कोई भी नकारात्मक बात नहीं हुई जैसे कि हमने पिछले दो फाइनल में गड़बड़ कर दी, हम इस बार भी यही बोझ उठाने जा रहे हैं।

भारतMar 16, 2025 / 03:18 pm

lokesh verma

ब्रेबोर्न स्टेडियम में 2025 के फाइनल में मुंबई इंडियंस से आठ रन से हारने के बाद लगातार तीसरी बार दिल्ली कैपिटल्स महिला प्रीमियर लीग (WPL) में उपविजेता रही। लीग चरण में तालिका में शीर्ष पर रहने के बावजूद खिताबी मुकाबले में एक और बार दिल टूटने के बाद मुख्य कोच जोनाथन बैटी ने अपनी टीम का बचाव करते हुए मेग लैनिंग की अगुआई वाली टीम में मानसिक दबाव की बातों को खारिज कर दिया है।
बैटी ने कहा कि लड़कियां वास्तव में सकारात्मक रही हैं। मैं उन्हें दोष नहीं दे सकता। कोई भी नकारात्मक बात नहीं हुई जैसे कि हमने पिछले दो फाइनल में गड़बड़ कर दी, हम इस बार भी यही बोझ उठाने जा रहे हैं। ऐसा कुछ भी नहीं। मुझे लगा कि वे वास्तव में सकारात्मक थीं, वास्तव में आत्मविश्वास से भरी हुई थीं। लड़कियां शानदार रही हैं, उन्होंने शानदार प्रशिक्षण लिया है।
उन्‍होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह बिल्कुल भी मानसिक दबाव है। आप देखें कि हमने पहले हाफ में गेंद और फील्डिंग के साथ कैसा प्रदर्शन किया और उन्हें उस विकेट पर 149 रन पर रोक दिया। आप देखें कि पूरे सप्ताह में क्या हुआ? एलिमिनेटर और यहां के अन्य मैचों में, हम उम्मीद कर रहे थे कि शायद 180 के बराबर स्कोर होगा, इसलिए हम इससे वास्तव में प्रसन्न थे।
बैटी ने कहा कि खिलाड़ी इसके लिए तैयार थे, वे ठीक थे और मुझे लगता है कि किसी भी तरह की मानसिक रुकावट नहीं थी। लेकिन, इसका पूरा श्रेय विपक्षी टीम को जाता है। उन्होंने हमें मात दी और वे मैच जीतने के हकदार थे। 150 रनों का पीछा करते हुए आप उम्मीद करते हैं कि बल्लेबाजी इकाई सकारात्मक, आक्रामक क्रिकेट खेलेगी और आपको दस में से नौ बार उस मैच को जीतना चाहिए। 

Hindi News / Sports / Cricket News / WPL खिताब का सपना लगातार तीसरी बार टूटा, कोच बैटी बोले- दिल्ली टीम पर कोई मानसिक दबाव नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो