scriptIndian Wells Open के फाइनल में जैक ड्रेपर और होल्गर रूण के बीच होगी भिड़ंत, अल्काराज और मेदवेदेव बाहर | Jack Draper and Holger Rune will clash in the final of Indian Wells Open Carlos Alcaraz and danil medvedev out | Patrika News
क्रिकेट

Indian Wells Open के फाइनल में जैक ड्रेपर और होल्गर रूण के बीच होगी भिड़ंत, अल्काराज और मेदवेदेव बाहर

Indian Wells Open: इंडियन वेल्स ओपन के सेमीफाइनल में जैक ड्रेपर ने दो बार के गत विजेता कार्लोस अल्काराज और होल्गर रूण ने दूसरे सेमीफाइनल दानिल मेदवेदेव को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। अब खिताबी भिड़ंत जैक ड्रेपर और होल्‍गर रूण के बीच होगी।

भारतMar 16, 2025 / 02:55 pm

lokesh verma

Indian Wells Open: इंडियन वेल्स ओपन में दो बार के गत विजेता कार्लोस अल्काराज की 16 मैच की जीत की लय को तोड़ते हुए जैक ड्रेपर ने अपने पहले एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल में जगह बनाई है। ड्रेपर ने सेमीफाइनल में 6-1, 0-6, 6-4 से रोमांचक जीत हासिल की और फाइनल में अपनी जगह पक्की की। एक घंटे 44 मिनट चले मुकाबले में जीत के साथ ड्रेपर सोमवार को पहली बार एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच गए। ड्रेपर का सामना अब फाइनल में होल्गर रूण से होगा, जिन्‍होंने सेमीफाइनल दानिल मेदवेदेव को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। 

ड्रेपर ने अपनी जीत को अविश्वसनीय बताया

जैक ड्रेपर ने अपनी जीत को लेकर कहा कि यह अविश्वसनीय था। खासकर इस कोर्ट पर कार्लोस को हराना। वह एक महान चैंपियन हैं और वह यहां लगातार तीसरी जीत के लिए प्रयासरत थे। मुझे लगा कि दूसरे सेट के पहले गेम में मेरे पास मौका था, लेकिन उन्‍होंने अपनी गति बहुत जल्‍दी बदल दी। वहीं, मेरी ऊर्जा कम हो गई। दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने पर ऐसा होता है।

तीसरे सेट में ड्रेपर की वापसी

ड्रेपर ने कहा कि मैं 25 मिनट के लिए खो सा गया था, लेकिन तीसरे गेम में मुझे अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता, अपने रवैये पर वास्तव में गर्व था और मैं किसी तरह लाइन पार करने में कामयाब रहा। बता दें कि रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच ने इंडियन वेल्स में तीन बार सफलतापूर्वक जीत दर्ज की है, लेकिन अल्‍काराज इस लिस्‍ट में नाम दर्ज कराने से चूक गए हैं।

होल्गर रूण ने सेमीफाइनल में मेदवेदेव को हराया

एटीपी लाइव रैंकिंग में नंबर-8 पर पहुंचने वाले ड्रेपर का सामना अब 21 वर्षीय होल्गर रूण से होगा, जो 2000 के दशक में जन्मे दो खिलाड़ियों के बीच एटीपी 500 स्तर से ऊपर का पहला फाइनल होगा। बता दें कि होल्गर रूण ने इंडियन वेल्स ओपन में दो बार के उपविजेता दानिल मेदवेदेव को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है। 21 वर्षीय रूण ने मेदवेदेव को 7-5, 6-4 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया और पिछले साल जनवरी में ब्रिसबेन के बाद से अपने पहले टूर-लेवल फाइनल में पहुंचे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / Indian Wells Open के फाइनल में जैक ड्रेपर और होल्गर रूण के बीच होगी भिड़ंत, अल्काराज और मेदवेदेव बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो