scriptहम बेहद निराश हैं… WPL 2025 Final में मिली हार के बाद छलका दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग का दर्द | WPL 2025 DC vs MI Final Highlights Delhi captain Meg Lanning expressed her pain after losing to Mumbai | Patrika News
क्रिकेट

हम बेहद निराश हैं… WPL 2025 Final में मिली हार के बाद छलका दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग का दर्द

WPL 2025 DC vs MI Final Highlights: महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में लगातार तीसरी बार मिली हार के बाद कप्तान मेग लैनिंग बेहद निराश नजर आईं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए निराशाजनक रहा, हम बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

भारतMar 16, 2025 / 09:00 am

lokesh verma

WPL 2025 DC vs MI Final Highlights: महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला शनिवार रात दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया। हरमनप्रीत कौर की 66 रन की अर्धशतकीय पारी और नैट सिवर-ब्रंट के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर मुंबई रोमांचक मुकाबले में 8 रन से जीत दर्ज करते हुए दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया। मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना सकी। इस हार के बाद दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग काफी निराश नजर आईं।

दुर्भाग्य से हम फिर से जीत नहीं पाए- मेग लैनिंग

खिताबी मुकाबला हारने के बाद दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि हमने एक और अच्छा सीजन बिताया, लेकिन दुर्भाग्य से हम फिर से जीत हासिल नहीं कर पाए। उन्होंने मुंबई इंडियंस की टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि मुंबई को पूरा श्रेय, बधाई। आपने पूरे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया और जीत के हकदार हैं, इसलिए बहुत बढ़िया। 

‘150 रन का लक्ष्य हमारे लिए अच्छा था’

मेग ने कहा कि हमारे लिए निराशाजनक रहा, हम बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। मुझे लगा कि 150 रन का पीछा करना हमारे लिए काफी अच्छा लक्ष्य था, कुछ ओवरों के लिए एक और साझेदारी हमें मौका दे सकती थी, लेकिन हमें अपने ग्रुप पर गर्व है। हमने अच्छा सीजन खेला, कुछ बेहतरीन पल बिताए, लेकिन हां हम सभी काफी निराश हैं।
यह भी पढ़ें

लगातार तीसरा फाइनल हारी दिल्ली, मुंबई ने 8 रन से मैच जीत अपने नाम किया WPL 2025 का खिताब

‘किसी की कोई गलती नहीं’

लैनिंग ने आगे कहा कि हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए, जो निराशाजनक है, लेकिन यही क्रिकेट है। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है, हम यहां पर पूरी तैयारी के साथ आए थे, ताकि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। हम बेहद निराश हैं, हमें लगता है कि हमने खुद को जीतने के लिए अच्छी स्थिति में रखा था, लेकिन यही खेल है, आप कुछ जीतते हैं, कुछ हारते हैं और दुर्भाग्य से हम गलत पक्ष में रहे।

Hindi News / Sports / Cricket News / हम बेहद निराश हैं… WPL 2025 Final में मिली हार के बाद छलका दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग का दर्द

ट्रेंडिंग वीडियो