हम बात कर रहे हैं तन्मय श्रीवास्तव की, जोकि आईपीएल में अंपायरिंग करेंगे। 35 साल के तन्मय खिलाड़ी के बाद अब अंपायरिंग में हाथ आजमाने जा रहे हैं।। तन्मय आईपीएल में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 7 मैच खेल चुके हैं।
विराट कोहली संग जिताया था वर्ल्ड कप
भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 2008 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था। इस टीम में तन्मय श्रीवास्त भी थे, जिन्होंने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नंबर-3 पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए थे। तब टूर्नामेंट में तन्मय सबसे ज्यादा रन (262 रन) बनाने वाले बल्लेबाज थे। हालाकि तन्मय को भारत की सीनियर टीम में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन आईपीएल के 2008 और 2009 संस्करण में पंजाब किंग्स ( तब किंग्स इलेवन पंजाब) के लिए कुल 7 मैच खेले थे। उन्होंने 2020 में 30 वर्ष की उम्र में संन्यास ले लिया था और अब वे बीसीसीआई की क्वालीफाई अंपायर हैं। अब तन्मय श्रीवास्तव की आईपीएल 2025 में अंपायर की भूमिका में होंगे।
अंपायरिंग का किया कोर्स
तन्मय ने 2 वर्ष तक अंपायरिंग का लेवल-2 कोर्स किया। वह घरेलू क्रिकेट में अंपायर की भूमिका निभाने लगे। बीसीसीआई की ओर से उन्हें उन्हें फास्ट ट्रैक आईपीएल के तौर पर चयन किया गया है। हालाकि उन्हें ऑनफील्ड अंपायारिंग की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान यूपीसीए ने ट्वीट कर किया है। तन्मय ने बताया कि अंपायरिंग की पढ़ाई बेहद मुश्किल है। रातभर जागना पड़ता है। नियमों को समझने के लिए बहुत पढ़ाई करनी पड़ती है।