scriptविराट कोहली को बीसीसीआई से झटका, इस खास मांग को किया खारिज | BCCI secretary Devajit Saikia on Family Stay Policy towards family on overseas tours the current policy will remain intact Virat Kohli | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली को बीसीसीआई से झटका, इस खास मांग को किया खारिज

BCCI: बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने फैमिली स्टे पॉलिसी पर कहा, इसे सभी के बेहतर हितों को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है।

भारतMar 19, 2025 / 05:56 pm

satyabrat tripathi

BCCI secretary Devajit Saikia on Family Stay Policy: विदेशी दौरों पर फैमिली स्टे पॉलिसी में बदलाव पर दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के असंतोष जताए जाने के बाद अब इस पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया का बड़ा बयान आया सामने आया है। उन्होंने खिलाड़ियों की मांग को खारिज करते हुए कहा कि मौजूदा नीति बरकरार रहेगी, क्योंकि यह राष्ट्र और हमारी संस्था बीसीसीआई दोनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, कुछ असंतोष या राय अलग-अलग हो सकती है, क्योंकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है। यह पॉलिसी सभी टीम सदस्यों यानी खिलाड़ियों, कोचों, प्रबंधकों, सहायक कर्मचारियों और इसमें शामिल सभी लोगों पर समान रूप से लागू होती है। इसे सभी के बेहतर हितों को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है।
यह भी पढ़ें

ICC Rankings में बाबर आजम को भारी नुकसान, ट्रैविस और अभिषेक का जलवा बरकरार

उन्होंने यह भी कहा कि संशोधन के बाद नई पॉलिसी आई है, जिसमें अभ्यास सत्रों में खिलाड़ियों की उपस्थिति, मैच कार्यक्रम, दौरे, सामान, टीम की आवाजाही और अन्य सहायक गतिविधियों के संबंध में अतिरिक्त प्रावधान शामिल हैं, जिनका उद्देश्य टीम की एकजुटता और सामंजस्य स्थापित करना है।
बीसीसीआई सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि यह पॉलिसी हाल ही में नहीं बनी है और ना ही इसे अचानक से लागू किया गया है। यह पॉलिसी रातों-रात नहीं बनी है। यह दशकों से लागू है, हमारे अध्यक्ष रोजर बिन्नी के खेलने के दिनों से, संभवतः उससे भी पहले से।
हालांकि, बीसीसीआई सचिव ने संभावित रियायतों के लिए दरवाजा खुला रखा है। उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी बदलाव पर केवल औपचारिक प्रक्रिया के माध्यम से ही विचार किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बीसीसीआई ने विदेशी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के साथ परिवार के सदस्यों के रहने की अवधि बढ़ा दी है। इसके अलावा विशेष परिस्थितियों में नियमों में ढील देने का प्रावधान भी किया है, लेकिन यह उचित प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा।

फैमिली स्टे पॉलिसी क्या है?

BCCI के फैमिली स्टे पॉलिसी के नए नियमों के मुताबिक, खिलाड़ी 45 दिनों से अधिक चलने वाली सीरीज या टूर्नामेंट में 14 दिनों तक परिवार को अपने साथ रख सकते हैं। वही, छोटे दौरों के लिए यह सीमा घटाकर सिर्फ 7 दिन कर दी गई है।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: मुंबई इंडियंस को दोहरा झटका, CSK के खिलाफ मुकाबले से ये दो दिग्गज हुए बाहर

विराट ने जताई थी नाखुशी

फैमिली स्टे पॉलिसी में बदलाव पर दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने नाखुशी जताई थी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था कि परिवार खिलाड़ियों के लिए संतुलन लाते हैं, जो मैदान पर बुरे दौर से गुजर रहे होते हैं। मैदान से अपने कमरे में लौटकर खिलाड़ी अकेले और उदास नहीं बैठना चाहता। वह सामान्य रहना चाहता है। लोगों को यह समझाना बेहद मुश्किल है कि हर बार जब आपके साथ बाहर कुछ बहुत मुश्किल हो रहा होता है, तो अपने परिवार के पास वापस आना कितना अच्छा होता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली को बीसीसीआई से झटका, इस खास मांग को किया खारिज

ट्रेंडिंग वीडियो