सबसे पहले समझते हैं कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम किस टीम से भिड़ेगी। ग्रुप A में टॉप पर रहने वाली टीम का सामना ग्रुप B के दूसरे नंबर की टीम से होगा जबकि ग्रुप A के दूसरे नंबर की टीम का सामना ग्रुप B के पहले नंबर की टीम से होगा। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के बाद पता चलेगा कि टीम इंडिया ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहती है या पहले स्थान पर। अगर टीम इंडिया मुकाबला जीत लेती है तो वह पहले स्थान पर रहेगी और फिर उसका सामना ग्रुप B में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। इसी तरह अगर टीम इंडिया मुकाबला हार जाती है तो ग्रुप B में पहले स्थान पर रहने वाली टीम से उन्हें भिड़ना होगा।
क्या कहता है ग्रुप B का समीकरण
ग्रुप B में अब तक किसी भी टीम का सेमीफाइनल टिकट कंफर्म नहीं हो पाया है लेकिन
ऑस्ट्रेलिया का दावा सबसे मजबूत लग रहा है। कंगारुओं के 2 मैचों के बाद 3 अंक हैं और उनका आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान से होने वाला है। जिस फॉर्म में दोनों टीमें हैं, उसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल टिकट कंफर्म मानी जा रही है। हालांकि अगर साउथ अफ्रीकी टीम टीम इंग्लैंड को हरा देती है तो वे टॉप पर रहेंगे और फिर सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हो सकता है। दूसरा कंडिशन ये कहता है कि इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हरा दे और वे बांग्लादेश को भी हरा देते हैं तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्वालीफाई कर जाएंगी। इस सूरत में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर रहेगी और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर रहेगी।
कंडिशन 2 (भारत बनाम इंग्लैंड)
ऐसे में भारतीय न्यूजीलैंड को हरा देती है तो वे ग्रुप में टॉप कर जाएंगे और फिर उनका सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला होगा। भारतीय टीम ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को हराकर ही खिताब जीता था। हालांकि अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार जाती है तो भारत को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा, जिसका आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट्स में भारत के खिलाफ दबदबा बना हुआ है और 2023 वर्ल्डकप के फाइनल में वे टीम इंडिया को हरा चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड से भिड़ सकती है। सबसे ज्यादा उम्मीद भारत और इंग्लैंड के होने की संभावना है। हालांकि ये तब ही होगा, जब भारत अपना आखिरी मुकाबला जीत जाए और इंग्लैंड भी बचे हुए मैचों में हार न झेले। भारतीय टीम अपना मुकाबला दुबई में खेलेगी, जो 4 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं।