scriptENG vs AFG: इब्राहिम जादरान ने मार-मार के इंग्लैंड के गेंदबाजों का उतारा बुखार, ऐसा करने वाले एकमात्र अफगानी बल्लेबाज | Ibrahim Zadran become second Afghanistani batsman to score century in ICC event ENG vs AFG Champions Trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs AFG: इब्राहिम जादरान ने मार-मार के इंग्लैंड के गेंदबाजों का उतारा बुखार, ऐसा करने वाले एकमात्र अफगानी बल्लेबाज

ENG vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 8वां मुकाबला बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है।

भारतFeb 26, 2025 / 06:24 pm

satyabrat tripathi

ICC Champions Trophy 2025, ENG vs AFG: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 8वां मुकाबला बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

संबंधित खबरें

अफगानिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल और रहमत शाह के तौर पर तीन महत्वपूर्ण विकेट 8.5 ओवर में महज 37 रन पर गंवा दिए। ऐसे में सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी के साथ मिलकर 103 गेंद में 124 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल से निकाला। अफगानिस्तान के कप्तान 67 गेंद में 3 चौके संग 40 रन बनाकर आउट हुए।

इब्राहिम जादरान ने ठोका शतक

हश्मतुल्लाह शाहिदी के आउट होने के बाद इब्राहिम जादरान ने अजमतुल्लाह उमरजई के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान इब्राहिम जादरान ने करियर का अपना छठा शतक ठोका। हालाकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के किसी भी बल्लेबाज की ओर से लगाया गया पहला शतक है।
इतना ही नहीं, आईसीसी इवेंट में इब्राहिम जादरान की ओर से यह दूसरा शतक भी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उन्होंने आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 के दौरान शतक ठोका था। इब्राहिम जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी में 106 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के संग अपना शतक पूरा किया।
इब्राहिम जादरान के शतक के बाद अजमतुल्लाह उमरजई 41 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शतकवीर इब्राहिम जादरान ने छठे विकेट के लिए मोहम्मद नबी के साथ ताबड़तोड़ अंदाजा में बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंद में 111 रन की साझेदारी की।
इब्राहिम जादरान 146 गेंद में 12 चौके और छह छक्के संग 177 रन बनाकर आउट हुए 49.1वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद नबी भी 24 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के संग 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गुलबदीन नायब (नाबाद 1 रन) और राशिद खान (नाबाद 1 रन) ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम के स्कोर को 5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन तक पहुंचाया। यह आईसीसी इवेंट में अफगानिस्तान का सर्वोच्च स्कोर है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs AFG: इब्राहिम जादरान ने मार-मार के इंग्लैंड के गेंदबाजों का उतारा बुखार, ऐसा करने वाले एकमात्र अफगानी बल्लेबाज

ट्रेंडिंग वीडियो