बेंगलुरु की शुरुआत हालांकि अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। फिल सॉल्ट ने आक्रामक अंदाज़ में 17 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। हालांकि, कोहली के साथ तालमेल की कमी के कारण वह रन आउट हो गए और यहीं से आरसीबी की पारी लड़खड़ाने लगी।
दूसरा झटका बेंगलुरु को 67 रन के स्कोर पर लगा जब देवदत्त पडिक्कल केवल 1 रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर अक्षर पटेल को कैच थमा बैठे। तीसरे विकेट के रूप में विराट कोहली 22 रन बनाकर विप्रज निगम की गेंद पर मिचेल स्टार्क को कैच दे बैठे। लियाम लिविंगस्टोन (4 रन) को मोहित शर्मा ने आशुतोष शर्मा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा।
इसके बाद कुलदीप यादव ने मैच में कमाल कर दिया। उन्होंने पहले जितेश शर्मा (3 रन) को आउट किया, फिर आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। पाटीदार ने 23 गेंदों में 25 रन बनाए। विप्रज निगम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रुणाल पांड्या को 18 रन पर आउट किया।
हालांकि, अंत में टिम डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 20 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव ने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा विप्रज निगम ने भी दो विकेट झटके, जबकि मुकेश कुमार और मोहित शर्मा को एक -एक सफलता मिली।