scriptRCB vs DC: कुलदीप यादव की फिरकी में फंसा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स ने मात्र 163 रन पर रोका | Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals, 24th Match kuldeep yadav helped DC to bowled out RCB for 163 runs in IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs DC: कुलदीप यादव की फिरकी में फंसा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स ने मात्र 163 रन पर रोका

RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए हैं। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने सबसे ज्यादा 17 गेंद पर 37 रन बनाए। दिल्ली के लिए कुलदीप और विप्रज निगम ने दो-दो विकेट झटके।

भारतApr 10, 2025 / 09:16 pm

Siddharth Rai

Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals, IPL 2025: चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की घातक गेंदबाज़ी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 163 रन तक सीमित कर दिया। कुलदीप और युवा स्पिनर विप्रज निगम की फिरकी के सामने आरसीबी के बल्लेबाज़ संघर्ष करते नज़र आए।

संबंधित खबरें

बेंगलुरु की शुरुआत हालांकि अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज़ विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। फिल सॉल्ट ने आक्रामक अंदाज़ में 17 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। हालांकि, कोहली के साथ तालमेल की कमी के कारण वह रन आउट हो गए और यहीं से आरसीबी की पारी लड़खड़ाने लगी।
दूसरा झटका बेंगलुरु को 67 रन के स्कोर पर लगा जब देवदत्त पडिक्कल केवल 1 रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर अक्षर पटेल को कैच थमा बैठे। तीसरे विकेट के रूप में विराट कोहली 22 रन बनाकर विप्रज निगम की गेंद पर मिचेल स्टार्क को कैच दे बैठे। लियाम लिविंगस्टोन (4 रन) को मोहित शर्मा ने आशुतोष शर्मा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा।
इसके बाद कुलदीप यादव ने मैच में कमाल कर दिया। उन्होंने पहले जितेश शर्मा (3 रन) को आउट किया, फिर आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। पाटीदार ने 23 गेंदों में 25 रन बनाए। विप्रज निगम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रुणाल पांड्या को 18 रन पर आउट किया।
हालांकि, अंत में टिम डेविड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 20 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव ने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा विप्रज निगम ने भी दो विकेट झटके, जबकि मुकेश कुमार और मोहित शर्मा को एक -एक सफलता मिली।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs DC: कुलदीप यादव की फिरकी में फंसा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स ने मात्र 163 रन पर रोका

ट्रेंडिंग वीडियो