scriptRCB vs GT: मैं भावुक था, यहां 7 साल… आरसीबी को हराने के बाद छलका मोहम्मद सिराज का दर्द | RCB vs GT Match Highlights Mohammed Siraj got emotional after defeating RCB in Chinnaswamy | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs GT: मैं भावुक था, यहां 7 साल… आरसीबी को हराने के बाद छलका मोहम्मद सिराज का दर्द

Mohammed Siraj got Emotional: आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला पंजाब से हारने के बाद गुजरात टाइटंस ने लगातार दो मैचों में जीत हासिल की है। बुधवार को जीटी ने आरसीबी को उसके घर में मात दी। इस मैच अपनी पूर्व टीम को हराने के बाद मोहम्‍मद सिराज बेहद भावुक नजर आए।

भारतApr 03, 2025 / 08:51 am

lokesh verma

Mohammed Siraj got Emotional: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस ने पहला मुकाबला पंजाब किंग्‍स से हारने के बाद मुंबई इंडियंस और अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर लगातार दो जीत हासिल की हैं। गुजरात ने बुधवार आरसीबी को उसके होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 8 विकेट से मात दी। जीटी की जीत में जहां लियाम लिविंगस्‍टोन ने अर्धशतक जड़ा तो वहीं मोहम्‍मद सिराज ने भी शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया। अपनी पूर्व टीम को हराने के बाद सिराज काफी भावुक नजर आए। इस दौरान उन्‍होंने उस पल को भी याद किया जब उन्‍होंने लाल की जगह नीली जर्सी पहनी थी।

संबंधित खबरें

‘मैं रोनाल्डो का फैन’

आईपीएल 2025 में आरसीबी के खिलाफ एम चिन्‍नस्‍वामी में प्लेयर ऑफ द मैच रहे मोहम्मद सिराज ने कहा कि मैं थोड़ा भावुक था। मैं यहां 7 साल था। मैंने लाल से नीली जर्सी पहनी थी और भावुक था, लेकिन एक बार जब मुझे गेंद मिली तो मैं ठीक था। उन्‍होंने कहा कि मैं रोनाल्डो का फैन हूं और इसलिए जश्न मनाया। 

‘ब्रेक के दौरान अपने पर किया काम’

उन्‍होंने कहा कि मैं लगातार खेल रहा था, लेकिन ब्रेक के दौरान मैंने अपनी गलतियों को सुधारा और अपनी फिटनेस पर काम किया। एक बार जब मुझे गुजरात टाइटन्स ने चुना, तो मैंने आशीष भाई (आशीष नेहरा) से बात की। उन्होंने मुझे अपनी गेंदबाजी का आनंद लेने के लिए कहा और इशु भाई (इशांत शर्मा) ने मुझे बताया कि किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। मेरी मानसिकता आत्मविश्वास रखने की है और फिर पिच मायने नहीं रखती।
यह भी पढ़ें

घर में मिली हार के बाद इन दिग्गजों पर बरसे आरसीबी के कप्तान, बताया हार का असल जिम्मेदार

सिराज ने चटकाए तीन बड़े विकेट

बता दें कि मोहम्‍मद सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बेहद उम्‍दा प्रदर्शन किया है। विराट कोहली के आउट होने के बाद सिराज ने महज 13 के स्‍कोर पर पडिक्‍कल को क्‍लीन बोल्‍ड किया। फिर 35 के स्‍कोर पर आरसीबी को तीसरा झटका फिल साल्‍ट को भी क्‍लीन बोल्‍ड करके दिया। इसके बाद सिराज ने 54 रन पर खतरनाक बल्‍लेबाजी कर रहे लिविंगस्‍टोन का विकेट निकाला। सिराज ने चार ओवर में महज 4.80 की इकॉनमी से तीन विकेट अपने नाम किए और प्‍लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs GT: मैं भावुक था, यहां 7 साल… आरसीबी को हराने के बाद छलका मोहम्मद सिराज का दर्द

ट्रेंडिंग वीडियो