scriptPCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ली जय शाह की जगह, बने ACC के नए अध्यक्ष, जानें किसको मिलती है ये कुर्सी | PCB chairman Mohsin Naqvi will replace Jay Shah ACC appoints president list of acc president | Patrika News
क्रिकेट

PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ली जय शाह की जगह, बने ACC के नए अध्यक्ष, जानें किसको मिलती है ये कुर्सी

ACC President 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी, एशियन क्रिकेट काउंसिल के 16 प्रेसिडेंट हैं और छठे पाकिस्तानी हैं, जिन्होंने इस कुर्सी पर कब्जा किया है।

भारतApr 03, 2025 / 07:13 pm

Vivek Kumar Singh

Mohsin Naqvi
ACC New President Mohsin Naqvi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। नकवी श्रीलंका के शम्मी सिल्वा को रिप्लेस करेंगे, जिन्हें जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद कुछ समय के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नकवी फरवरी 2024 से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं और अब गुरुवार को एसीसी बोर्ड की वर्चुअल बैठक के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल के नए अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है.
नकवी ने एसीसी के एक बयान में कहा, “मैं एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं।” एशिया विश्व क्रिकेट की धड़कन बना हुआ है और मैं खेल के विकास और वैश्विक प्रभाव को तेज करने के लिए सभी सदस्य बोर्डों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। साथ मिलकर, हम नए अवसरों को खोलेंगे, अधिक सहयोग को बढ़ावा देंगे और एशियाई क्रिकेट को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. नकवी ने कहा, “मैं निवर्तमान एसीसी अध्यक्ष को उनके कार्यकाल के दौरान एसीसी में उनके नेतृत्व और योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं.”

कैसे होता है प्रेसिडेंट का चुनाव

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन का चयन आमतौर पर सदस्य देशों के क्रिकेट बोर्ड के उच्च अधिकारियों में से किया जाता है। इस पद पर कोई भी व्यक्ति तभी नियुक्त हो सकता है जब उसका संबंध किसी सदस्य देश के क्रिकेट बोर्ड से हो. आमतौर पर भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, या अन्य सदस्य देशों के क्रिकेट बोर्ड का प्रमुख या वरिष्ठ अधिकारी इस पद के लिए योग्य होता है। वह क्रिकेट प्रशासन में सक्रिय भूमिका निभा रहा हो।

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन

निहाल जोसेफ सेनिविरत्न- 1983-1988 | श्रीलंका
माधवराव सिंधिया- 1988-1990 | भारत
ज़न अब्बास सैयद- 1990-1993 | पाकिस्तान
जगमोहन डालमिया- 1993-1996 | भारत
ताईब अली- 1996-2001 | पाकिस्तान
जैगुल शमसु-उद-दीन- 2001-2004 | श्रीलंका
एहसान मणि- 2004-2006 | पाकिस्तान
शरद पवार- 2006-2008 | भारत
अरुण कुमार- 2008-2010 | श्रीलंका
सैयद अशरफुल हक- 2010-2012 | बांग्लादेश
नजम सेठी- 2012-2015 | पाकिस्तान
शशांक मनोहर- 2015-2018 | भारत
नजम सेठी- 2018-2021 | पाकिस्तान
जय शाह- 2021-2025| भारत
शम्मी सिल्वा 2025-2025| श्रीलंका
मोहसिन नकवी- 2025- अब तक| पाकिस्तान

Hindi News / Sports / Cricket News / PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ली जय शाह की जगह, बने ACC के नए अध्यक्ष, जानें किसको मिलती है ये कुर्सी

ट्रेंडिंग वीडियो