उसी इतिहास को दोहराने के इरादे से अफगानिस्तान की टीम फिर से तैयार है। मैच से पहले टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान को अलग ही प्रैक्टिस करते देखा गया, जो शायद ही कभी आपने किसी स्पिनर को करते हुए देखा होगा। राशिद खान मैच शुरू होने से पहले 2 गेंदों से प्रैक्टिस करते नजर आए। इस पर जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने बताया कि वह अपने हाथ को खोलना चाहते हैं और पूरा खुलकर गेंद डालना चाहते हैं। इससे स्पिन पर तो फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन गेंद को अपने कंट्रोल में रखने के लिए ऐसी प्रैक्टिस की जाती है।
अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड ने जेमी ओवर्टन को ब्रायडन कार्स की जगह टीम में शामिल किया है, जो पिछले मुकाबले में चोटिल हो गए थे और वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद और मार्क वुड। अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद और फजलहक फारूकी।