PSL 2025 का शेड्यूल और स्थान
इस सीजन में कुल 34 मैच खेले जाएंगे, जिनमें 30 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले शामिल है। मैच पाकिस्तान के चार शहरों-लाहौर, कराची, रावलपिंडी और मुल्तान में आयोजित किए जाएंगे। फाइनल मुकाबला 18 मई 2025 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएग। PSL 2025 में भाग लेने वाली 6 टीमें
- इस्लामाबाद यूनाइेड
- लाहौर कलंदर्स
- कराची किंग्स
- पेशावर जाल्मी
- क्वेटा ग्लैडिएटर्स
- मुल्तान सुल्तांस
भारत में PSL 2025 कहां और कैसे देखें?
भारतीय फैंस PSL 2025 के सभी मैच Sony Sports Network के चैनलों पर देख सकते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान सुपर लीग के मैच सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा FanCode ऐप और वेबसाइट पर सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।
इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम की टीम
कॉलिन मुनरो, हैदर अली, रासी वान डेर डुसेन, सलमान आगा, आजम खान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, जेसन होल्डर, शादाब खान (कप्तान), नसीम शाह, रिले मेरेडिथ, रुम्मन रईस, एंड्रीज़ गौस, सलमान इरशाद, साद मसूद, हुनैन शाह, बेन द्वारशुइस, मैथ्यू शॉर्ट और मोहम्मद नवाज।
लाहौर कलंदर्स टीम की टीम
फखर जमान, कुसल परेरा, डेरिल मिशेल, सैम बिलिंग्स, आसिफ अली, मोहम्मद नईम, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, जमान खान, मोमिन कमर, डेविड विसे, सिकंदर रजा, टॉम कुरेन, अब्दुल्ला शफीक, रिशाद हुसैन, सलमान मिर्जा, आसिफ अफरीदी, जहांदाद खान और मोहम्मद अज़ाब।