scriptCricket Team in Olympics 2028: ओलंपिक क्रिकेट टूर्नामेंट से पाकिस्तान बाहर? साउथ अफ्रीका पर भी लटकी तलवार, जानें भारत का हाल | pakistan likely to out from cricket tournament in olympic games los angeles 2028 know about indian cricket team | Patrika News
क्रिकेट

Cricket Team in Olympics 2028: ओलंपिक क्रिकेट टूर्नामेंट से पाकिस्तान बाहर? साउथ अफ्रीका पर भी लटकी तलवार, जानें भारत का हाल

Cricket Teams For Olympic 2028 Games: 128 सालों के बाद क्रिकेट की ओलंपिक खेलों में वापसी हो रही है। इस टूर्नामेंट के लिए आयोजकों ने खिलाड़ियों की संख्या का ऐलान कर दिया है।

भारतApr 10, 2025 / 01:49 pm

Vivek Kumar Singh

Cricket in OLympic Games 2028
LA Olympic 2028, Cricket Tournament: लॉस एंजेलिस में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए टूर्नामेंट होंगे और हर टूर्नामेंट में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। यह जानकारी आयोजकों ने दी। एलए 2028 ओलंपिक के लिए खेलों का कार्यक्रम और एथलीटों की संख्या को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने मंजूरी दे दी। आयोजकों ने बताया कि पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए 90-90 एथलीटों का कोटा तय किया गया है। इससे हर टीम को 15 खिलाड़ियों वाली टीम बनाने की इजाजत मिल जाएगी।

संबंधित खबरें

एलए 2028 ओलंपिक के लिए क्रिकेट कहां खेला जाएगा, यह अभी तय नहीं हुआ है। क्रिकेट ओलंपिक में शामिल किए गए पांच नए खेलों में से एक है। दो साल पहले आईओसी ने क्रिकेट के साथ बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश को भी एलए 2028 ओलंपिक में शामिल करने की मंजूरी दी थी। मुंबई में हुए 141वें आईओसी सत्र के दौरान एलए 2028 ओलंपिक के लिए फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस, स्क्वैश और बेसबॉल/सॉफ्टबॉल के साथ क्रिकेट को भी शामिल किया गया। क्रिकेट पहले से ही कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स जैसे बड़े खेल आयोजनों में खेला जाता है।

एशियन गेम्स में हो चुके हैं 3 संस्करण

टी-20 फॉर्मेट में होने वाले पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2010, 2014 और 2023 के एशियाई खेलों में भी खेले गए थे। बर्मिंघम में हुए 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 8 टीमों ने क्रिकेट में हिस्सा लिया था। वहीं हांग्जो एशियाई खेलों में पुरुषों की क्रिकेट प्रतियोगिता में 14 टीमों ने और महिलाओं की प्रतियोगिता में 9 टीमों ने भाग लिया था। मार्च 2025 में आईओसी सत्र द्वारा मुक्केबाजी को शामिल करने के साथ, लॉस एंजेलिस 2028 खेलों के कार्यक्रम में 31 खेल हैं। आयोजन समिति द्वारा प्रस्तावित और 2023 में आईओसी द्वारा अनुमोदित पांच अतिरिक्त खेल भी हैं।
एलए 2028 ओलंपिक में कुल 351 मेडल इवेंट्स होंगे, जो पेरिस 2024 के 329 इवेंट्स से 22 ज्यादा हैं। इसके बावजूद, कुल एथलीटों की संख्या 10,500 ही रखी गई है। इनमें से 698 कोटा स्थान उन पांच नए खेलों के लिए तय किए गए हैं, जिन्हें आयोजन समिति ने प्रस्तावित किया था – बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, क्रिकेट, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश।

पाकिस्तान बाहर, साउथ अफ्रीका पर सस्पेंस

मीडियो रिपोर्ट्स की माने तो अमेरिका को मेजबान होने के नाते सीधे प्रवेश मिलगा और रैंकिंग में टॉप 5 टीमों को टूर्नामेंट में जगह दी जाएगी। अमेरिका टी20 रैंकिंग में 17वें स्थान पर है। ऐसे में रैकिंग की टॉप 5 टीमों को ही ओलंपिक खेलने का मौका मिलेगा। पाकिस्तान की टीम 7वें स्थान पर है और साउथ अफ्रीका छठे स्थान पर है। दोनों टीमें रैकिंग में सुधार नहीं करती तो ओलंपिक खेलने से चूक जाएंगी। भारत नंबर वन पर है और उसका खेलना तय माना जा रहा है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का खेलना भी तय माना जा रहा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Cricket Team in Olympics 2028: ओलंपिक क्रिकेट टूर्नामेंट से पाकिस्तान बाहर? साउथ अफ्रीका पर भी लटकी तलवार, जानें भारत का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो