scriptISU vs MS Pitch Report: रावलपिंडी में फिर गरजेगा साहिबजादा का बल्ला या रिजवान की टीम उन्हें रोकने में होगी कामयाब? जानें पिच का हाल | psl 2025 islamabad-united-vs-multan sultans-pitch-report-rawalpindi-pitch-analysis-psl-2025-match 6 isu vs ms pitch-report-in-hindi | Patrika News
क्रिकेट

ISU vs MS Pitch Report: रावलपिंडी में फिर गरजेगा साहिबजादा का बल्ला या रिजवान की टीम उन्हें रोकने में होगी कामयाब? जानें पिच का हाल

Rawalpindi Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: शादाब खान की अगुवाई वाली इस्लामाबाद युनाइटेड बुधवार को रावलपिंडी में हैट्रिक जीत दर्ज करने के इरादे से मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तांस से भिड़ेगी।

भारतApr 15, 2025 / 05:20 pm

Vivek Kumar Singh

Rawalpindi Cricket Stadium Pitch Report in Hindi
PSL 2025, 6th Match Pitch Report ISU vs MS: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का छठा मुकाबला बुधवार यानी 16 अप्रैल 2025 को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला जाएगा। इस्लामाबाद यूनाइटेड की अगुवाई स्टार ऑलराउंडर शादाब खान के हाथों में है तो मुल्तान सुल्तान की कमाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तान मोहम्मद रिजवान कर रहे हैं। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। चलिए जानते हैं रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) की पिच बल्लेबाजों के लिए होगी अनुकूल या गेंदबाज बरपाएंगे कहर?

संबंधित खबरें

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। विकेट पर उछाल समान्य होती है, जिससे बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने में आसानी होती है। यहां गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। तेज़ गेंदबाजों को नई गेंद से थोड़ी सीम और स्विंग मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है, बल्लेबाजों का दबदबा बढ़ता जाता है। इस पिच से स्पिनर्स को भी कुछ खास मदद नहीं मिलती है। यहां अगर गेंदबाजों को सफल होना है तो गति में परिवर्तन करना होगा, लाइन और लेंथ सही रखनी होगी और सबसे खास लूज गेंदबाजी करने से बचना होगा।
पिछले मुकाबले में यहां साहिबजादा का बल्ला गरजा और इस्लामाबाद जीत गई। इस बार भी उन्हें एक और उसी तरह की पारी की उम्मीद होगी। यहां पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 189 रन रहा है, जो हाई स्कोरिंग मुकाबलों की ओर संकेत देता है। हालांकि दूसरी पारी में औसतन 205 रन बनते हैं, जिससे पता चलता है कि यहां रन चेज करना कितना आसान हो जाता है। लेकिन पिछले मैच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 102 रन से मैच गंवा चुकी है। इसके बावजूद टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

मुल्तान सुल्तांस की पूरी टीम

मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), शाई होप, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, कामरान गुलाम, माइकल ब्रेसवेल, शाहिद अजीज, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, उसामा मीर, आकिफ जावेद, तैयब ताहिर, मोहम्मद हसनैन, उबैद शाह, एश्टन टर्नर, गुडाकेश मोती, यासिर खान, जोशुआ लिटिल, फैसल अकरम और आमिर अजमत।

इस्लामाबाद युनाइटेड की पूरी टीम

एंड्रीज़ गौस, साहिबजादा फरहान, कॉलिन मुनरो, सलमान आगा, आजम खान (विकेटकीपर), शादाब खान (कप्तान), जेसन होल्डर, इमाद वसीम, नसीम शाह, साद मसूद, बेन वारशुइस, मुहम्मद शहजाद, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद नवाज, मैथ्यू शॉर्ट, रासी वैन डेर डुसेन, रुम्मन रईस, सलमान इरशाद, हैदर अली और हुनैन शाह।

Hindi News / Sports / Cricket News / ISU vs MS Pitch Report: रावलपिंडी में फिर गरजेगा साहिबजादा का बल्ला या रिजवान की टीम उन्हें रोकने में होगी कामयाब? जानें पिच का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो