पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 15 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए। इस छोटी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनका यह छक्का दूसरे ओवर में आया था, जिसे उन्होंने यश दयाल की गेंद पर लगाया था। मौजूदा सीजन के पावरप्ले में प्रियांश आर्या का यह 13वां छक्का था। इसी के साथ उन्होंने IPL 2025 में पावरप्ले में सर्वाधिक छक्के के मामले में यशस्वी जायसवाल को पीछे दिया, जिनके नाम 12 छक्के हैं। इसके अलावा फिल साल्ट, मिचेल मार्श और अजिंक्य रहाणे के नाम पावरप्ले में 11-1 छक्के जड़े हैं।
पंजाब किंग्स की तीसरी हार
विराट कोहली (नाबाद 73 ) और देवदत्त पडिक्कल (61) के शानदार अर्द्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को उसके ही घरेलू मैदान में रविवार को आईपीएल मुकाबले में 7 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराकर पिछली हार का बदला चुका लिया। RCB ने क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स को छह विकेट पर 157 रन पर रोक दिया और फिर 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 8 मैचों में यह 5वीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि पंजाब को 8 मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और वह तालिका में चौथे स्थान पर है।