scriptPBKS vs CSK Pitch Report: मुल्लांपुर में किसका बजेगा डंका, जानें पंजाब और चेन्नई मैच में कैसा रहेगा पिच का मिजाज | PBKS vs CSK Pitch Report Weather Forecast 22nd IPL 2025 Match at Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium Mullanpur | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs CSK Pitch Report: मुल्लांपुर में किसका बजेगा डंका, जानें पंजाब और चेन्नई मैच में कैसा रहेगा पिच का मिजाज

PBKS vs CSK: IPL 2025 का 22वां मुकाबला मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 8 अप्रैल को खेला जाएगा।

भारतApr 07, 2025 / 04:46 pm

satyabrat tripathi

Punjab Kings
PBKS vs CSK: IPL 2025 का 22वां मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 8 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स ने कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और एक मैच में हार मिली है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स अपने अभियान का आगाज जीत से करने के बाद लगातार तीन हार के साथ खराब दौर से गुजर रही है। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स जहां जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, वहीं पंजाब किंग्स यहां अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स से मिली पिछली हार से सबक लेकर आगे बढ़ना चाहेगी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जल्द जुड़ेगा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, BCB की ओर से दी गई बड़ी जिम्मेदारी

मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट

मुल्लांपुर में खेले गए IPL 2025 के पिछले मुकाबलों पर गौर करें तो PBKS vs CSK मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना और बड़े स्कोर बनाकर विपक्षी टीम को दबाव में लाना चाहेगी। नए निर्मित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक आईपीएल के केवल छह मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तीन मैच और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने भी 3 मैच जीते हैं।
महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के मैदान का आकार काफी अच्छा है और इसकी चौकोर बाउंड्री भी बड़ी है। नतीजन, बल्लेबाज स्ट्रेट खेलने की करने की कोशिश करते हैं, जोकि अपेक्षाकृत छोटी हैं। IPL 2025 का पहला मैच इस मैदान पर पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। उस मुकाबले में राजस्थान ने कुल 205 रन बनाए थे और पंजाब किंग्स को 20 ओवर में 155/9 पर रोक 50 रन से जीत हांसिल की थी।
दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले में बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि अगर पंजाब किंग्स पहले गेंदबाजी करती है तो उसकी गेंदबाजी लाइनअप कैसा प्रदर्शन करती है। यदि अर्शदीप सिंह और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 180 से कम के स्कोर पर रोक पाती है, तो पंजाब किंग्स अपनी तीसरी जीत दर्ज कर सकती है।
यह भी पढ़ें

Ishant Sharma Fined: आखिरी ओवर में ईशांत शर्मा ने कर दी हद पार, इस वजह से लग गया जुर्माना

मौसम का मिजाज

मुल्लांपुर में सोमवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश का पूर्वानुमान नहीं है। यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहने का अनुमान है।

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs CSK Pitch Report: मुल्लांपुर में किसका बजेगा डंका, जानें पंजाब और चेन्नई मैच में कैसा रहेगा पिच का मिजाज

ट्रेंडिंग वीडियो