पाकिस्तान का वनडे इतिहास जितना शानदार रहा है, उतना ही खराब हालिया फॉर्म है। टीम आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रही है और टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम भी बन गई। अब तक 984 मैच खेलने वाली पाकिस्तान की टीम ने 520 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो 435 मैच गंवाए हैं। टीम का सबसे बड़ा स्कोर 399 रन है जो जिम्बाब्वे के खिलाफ बना था तो उन्होंने 355 रन चेज कर अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में न वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 321 रन चेज कर पाए और न ही भारत को बड़ा लक्ष्य दे पाए। अब सामना उनका बांग्लादेश से होगा, जो पाकिस्तान को कई बार झटका दे चुकी है।
पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें वनडे क्रिकेट में 39 बार आमने सामने हुई हैं। दोनों टीमों के बीच गुरुवार को 40वां मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान ने 34 बार बांग्लादेश को मात दी है तो 5 बार बांग्लादेश की टीम भी जीत हासिल कर चुकी है। हालांकि बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान में अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। ऐसे में गुरुवार को नजमुल शांतो की टीम के पास
चैंपियंस ट्रॉफी से विदाई लेते समय इतिहास रचने का मौका होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमदबेंच कामरान गुलाम, फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन और उस्मान खान।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश
तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, परवेज हुसैन एमोन और सौम्य सरकार।