फैनकोड ऐप भारत में पाकिस्तान सुपर लीग की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध करवा रहा था। टीवी पर पीएसएल के मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देखे जा सकते थे। हालांकि अब फैनकोड ने पाकिस्तान सुपर लीग को भारत में दिखाने से मना कर दिया है। उसने आगे के मैचों के शेड्यूल और पूराने मैचों के हाईलाइट्स को भी अपनी वेबसाइट और ऐप से हटा दिया है। हालांकि सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स ने मैचों की सीधा प्रसारण को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं दी है कि पाकिस्तान सुपर लीग के मैच पहले की तरह दिखाए जाते रहेंगे या बंद कर दिए जाएंगे।
कब, कहां और कैसे हुआ हमला?
22 अप्रैल 2025 को दोपहर के लगभग 2:30 बजे होंगे तभी घाटी में हलचल मची, जहां 7 आतंकियों ने M4 कार्बाइन और AK-47 जैसे हथियारों से पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें से 5 आतंकी
पाकिस्तान से थे और 2 स्थानीय थे। आतंकवादियों ने कैमरे का उपयोग करते हुए हमले की रिकॉर्डिंग भी की। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें 25 भारतीय नागरिक और 1 नेपाल का नागरिक था। इस दौरान 20 से अधिक लोग घायल हुए।
Pahalgam Attack के पीछे कौन था और क्यों?
द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह संगठन पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी गुट माना जाता है। TRF ने दावा किया कि यह हमला कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों की बसावट के विरोध में किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा की और दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प लया। गृह मंत्री अमित शाह ने हमले के तुरंत बाद उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई और पहलगाम जाकर स्थिति का जायजा लिया। भारत-पाकिस्तान के बीच मुख्य भूमि सीमा (अटारी-वाघा बॉर्डर) को बंद किया या। इंडस जल संधि को निलंबित कर दिया गया।