scriptNZ vs PAK 1st T20: हमारे तीन डेब्यूटेंट… शर्मनाक हार से हताश हुए पाकिस्तान के कप्तान, जानें किसके सिर फोड़ा ठीकरा | NZ vs PAK 1st T20i Highlights pakistan team captain salman agha on defeat against new zealand | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs PAK 1st T20: हमारे तीन डेब्यूटेंट… शर्मनाक हार से हताश हुए पाकिस्तान के कप्तान, जानें किसके सिर फोड़ा ठीकरा

NZ vs PAK 1st T20i Highlights: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले ही मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्‍तान के कप्‍तान सलमान आगा बेहद निराश नजर आए। उन्‍होंने मैच के बाद हार का कारण भी बताया

भारतMar 16, 2025 / 12:23 pm

lokesh verma

pakistan team captain salman agha
NZ vs PAK 1st T20i Highlights: न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों टी20 अंतरराष्‍ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले में आज 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान की पूरी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 91 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में कीवी टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 9.5 ओवर शेष रहते बेहद आसान जीत हासिल की। इस हार के साथ ही पाकिस्‍तान की टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। मैच गंवाने के बाद पाकिस्‍तान के कप्‍तान सलमान आगा ने हार कारण तीन डेब्‍यूटेंट प्‍लेयर्स को बताया।

संबंधित खबरें

हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए- सलमान आगा

मैच के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा ने कहा कि यह मुश्किल था, हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन हमें डुनेडिन में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले से पहले फिर से एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, बेहतरीन क्षेत्रों में, थोड़ी सीम मूवमेंट भी थी। हम बैठेंगे और इस पर बातचीत करेंगे कि अगले मैच में क्‍या करना है?

बातों ही बातों में डेब्‍यूटेंट पर फोड़ा ठीकरा

कप्‍तान पहले मुकाबले में मिली शर्मनाक हार के लिए यूं तो किसी को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया, लेकिन बातों ही बातों में उन्‍होंने डेब्‍यूटेंट हसन नवाज, अब्दुल समद और मोहम्मद अली पर ठीकरा जरूर फोड़ दिया। सलमान ने कहा कि हमारे पास तीन डेब्यूटेंट थे, वे जितने अधिक मैच खेलेंगे, वे उतना ही सीखेंगे। उन्‍होंने आगे कहा कि न्यूजीलैंड में नई गेंद थोड़ी कारगर साबित होती है। हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं और हम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें

मिस यू बाबर… टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को देख पाकिस्‍तानी फैंस ने की स्‍टार बल्लेबाज की वापसी की मांग

हम उन्हें और भी कम स्कोर पर रोक सकते थे- ब्रेसवेल

वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि ये शानदार दर्शकों के सामने एक शानदार दिन था। हमने उनके खिलाफ घरेलू स्तर पर (तेज गेंदबाजों पर) खेला है, उन्हें एक ही टीम में रखना उनके (पाकिस्तान) लिए बहुत मुश्किल था और वे उबर नहीं पाए। काइल को चौथे ओवर के लिए रोकना पड़ा, वह तैयार था और अपने शीर्ष पर था, शायद हम उन्हें और भी कम स्कोर पर रोक सकते थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs PAK 1st T20: हमारे तीन डेब्यूटेंट… शर्मनाक हार से हताश हुए पाकिस्तान के कप्तान, जानें किसके सिर फोड़ा ठीकरा

ट्रेंडिंग वीडियो