पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में सिर्फ मैदान पर ही नहीं, कमेंट्री बॉक्स में भी गर्मा-गर्मी देखने को मिली। अंबाती रायुडू और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच एक दिलचस्प बहस हुई, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
दरअसल, जब क्स्क के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतर रहे थे, तब सिद्धू ने चुटकी लेते हुए कहा, “धोनी आज भागते हुए आ रहे हैं। इस बार इंटेंट तो उनके कदमों से ही साफ़ दिख रहा है।” इस पर रायुडू ने उत्साह के साथ जवाब दिया, “जी हां, बिल्कुल! धोनी की चाल देखिए, बल्ला नहीं, तलवार लेकर आ रहे हैं। आज धोनी तलवार चलाएंगे।”
इस मज़ेदार बातचीत को सिद्धू ने और आगे बढ़ाते हुए कहा, “अरे यार, बैटिंग करने आ रहे हैं या युद्ध लड़ने?” इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर एक और वीडियो क्लिप वायरल हो रही है जिसमें रायुडू, सिद्धू से कहते हैं, “इतनी तेजी से तो गिरगिट भी रंग नहीं बदलता, जितनी तेजी से आप टीम बदल रहे हैं।”
इसके जवाब में सिद्धू ने तंज कसते हुए कहा, “गिरगिट अगर किसी का आराध्य देव है, तो वो तुम्हारा है।” इस बयान को फैंस ने धोनी पर कटाक्ष के रूप में देखा है। गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान भी सिद्धू ने कमेंट्री में धोनी को लेकर तीखा कमेंट किया था, जिससे फैंस खासे नाराज़ नजर आए।