चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से 5 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद कहा, इस तरह के टूर्नामेंट में एक या दो चीजों की कमी हो तो आप उसे पूरा कर सकते हैं, लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों तो चीजें मुश्किल हो जाती हैं। अगर कुछ खिलाड़ी अच्छा नहीं कर रहे हो तो आप टीम में बदलाव कर देते हैं, लेकिन अधिकतर खिलाड़ी फ्लॉप हो रहे हैं तो आप कुछ नहीं कर सकते हैं। हम पर्याप्त रन नहीं बना रहे हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि हमें हर मैच में 180 या 200 रन चाहिए, लेकिन परिस्थितियों के मुताबिक पर्याप्त रन तो होने ही चाहिए।
IPL प्लेऑफ में 12 बार कर चुकी है प्रवेश
आईपीएल का 18वां सीजन चल रह है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स कुल 17 में से 15 सीजन आईपीएल का हिस्सा रही है, जिसमें उसने 12 बार प्लेऑफ में प्रवेश किया है और 5 बार चैंपियन रही है। इतना ही नहीं चेन्नई सुपर किंग्स 2008, 2012, 2013, 2015, 2019 में रनरअप भी रही है, लेकिन मौजूदा सीजन में उनका प्रदर्शन अपेक्षानुरूप नहीं रहा है।
SRH से IPL के 43वें मैच में मिली हार
आईपीएल का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम 19.5 ओवर में 154 रन पर ढेर हो गई थी, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 155 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत के साथ साथ सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में 9 मैच में 3 जीत और 6 हार के साथ 8वें नंबर पर काबिज हो गई है। अब राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स 9 मैच में 2-2 जीत के साथ क्रमशः 9वें और 10वें नंबर पर हैं।