scriptKKR vs PBKS: तेज़ बारिश और आंधी ने बिगाड़ा खेल, रद्द हुआ मैच, दोनों टीमों को मिले एक – एक अंक | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs PBKS: तेज़ बारिश और आंधी ने बिगाड़ा खेल, रद्द हुआ मैच, दोनों टीमों को मिले एक – एक अंक

मौसम ने अचानक करवट ली और भारी बारिश के चलते मुकाबला बीच में ही रोकना पड़ा। हालात नहीं सुधरने पर मैच को अंततः रद्द घोषित कर दिया गया। आईपीएल के नियमों के अनुसार, रद्द हुए मुकाबले में दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए।

भारतApr 26, 2025 / 11:35 pm

Siddharth Rai

Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings, IPL 2025: कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शनिवार को खेला गया आईपीएल 2025 का 44वां मैच तेज़ बारिश और आंधी के चलते रद्द कर दिया गया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 201 रन बनाए।

संबंधित खबरें

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने केवल एक ओवर का ही खेल पूरा किया, जिसमें टीम ने 7 रन बनाए। रहमनुल्लाह गुरबाज़ 1 रन और सुनील नरेन 4 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद रहे। हालांकि, इसके बाद मौसम ने अचानक करवट ली और भारी बारिश के चलते मुकाबला बीच में ही रोकना पड़ा। हालात नहीं सुधरने पर मैच को अंततः रद्द घोषित कर दिया गया। आईपीएल के नियमों के अनुसार, रद्द हुए मुकाबले में दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए।
इसी के साथ पंजाब किंग्स ने अंक तालिका में शीर्ष चार में जगह बना ली है। टीम ने अब तक नौ में से पांच मुकाबले जीतकर 11 अंक हासिल किए हैं और 0.177 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति थोड़ी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। कोलकाता ने अब तक सात अंक जुटाए हैं और 0.212 के नेट रन रेट के साथ सातवें स्थान पर है।

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs PBKS: तेज़ बारिश और आंधी ने बिगाड़ा खेल, रद्द हुआ मैच, दोनों टीमों को मिले एक – एक अंक

ट्रेंडिंग वीडियो