लखनऊ की टीम में हो सकता है बदलाव
आईपीएल 2025 में इससे पहले खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराया था, लेकिन इसके बावजूद टीम में एक बदलाव होगा। आउट ऑफ फॉर्म मैकगर्क की जगह नायर उतरेंगे। वहीं, एलएसजी की टीम में अहम बदलाव देखने को मिल सकता हैं। डीसी के खिलाफ इस मैच में अब्दुल समद को बाहर कर ऋषभ पंत आयुष बडोनी को उतरना चाहेंगे, जो शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पिछली बार दिल्ली के खिलाफ बडोनी को मौका नहीं दिया गया था।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11
एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई और आवेश खान।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।