LSG ने क्यों नहीं दिया मौका?
दरअसल, मयंक को लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी। हालाकि इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल पांच खिलाड़ियों अयुष बदोनी, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीत्जके के साथ मयंक यादव का नाम भी शामिल था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने 50 रन के भीतर दो विकेट झटक विरोधी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। नतीजन, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर LSG ने आयुष बदोनी को बतौर बैट्समैन खिलाने का निर्णय लिया। ऐसे में मयंक यादव के मैदान पर उतरने की उम्मीदे खत्म हो गईं।
पांच बॉलर संग खेल रहा LSG
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11 में तीन तेज गेंदबाज (आवेश खान, शार्दुल ठाकुर और प्रिस यादव) और 2 स्पिनर (दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई) के साथ राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरा है। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को बैट्समैन की जरूरत थी, जिसके चलते उसे इम्पैक्ट प्लेयर आयुष बदोनी को खिलाने का निर्णय लिया। LSG के मेंटर जहीर खान ने क्या कहा?
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले के दौरान LSG के मेंटर जहीर खान ने कहा कि वह चोट से लंबे समय बाद वापसी कर रहा है, इसलिए हम उसे और समय देना चाहते हैं, इसलिए उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी गई।