scriptLSG vs MI: मैच हारते ही हार्दिक पंड्या ने फेंका बल्ला, फिर हार के लिए इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा ठीकरा | LSG vs MI Match Highlights Mumbai Indians captain hardik pandya told the reasons for defeat against Lucknow Super Giants | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs MI: मैच हारते ही हार्दिक पंड्या ने फेंका बल्ला, फिर हार के लिए इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा ठीकरा

LSG vs MI Match Highlights: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए हाईवोल्‍टेज मैच में एलएसजी ने 12 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। मुंबई की इस सीजन में ये तीसरी हार है। इस हार के लिए कप्‍तान हार्दिक पंड्या ने अपने बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया है।

भारतApr 05, 2025 / 08:50 am

lokesh verma

LSG vs MI Match Highlights: आईपीएल 2025 का 16वां मैच लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी एलएसजी ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्‍कोर बोर्ड पर 203 रन टांगे। इसके जवाब में मुंबई की टीम पांच विकेट पर 191 रन ही बना पाई 12 रन से हार गई। मुंबई की इस सीजन में ये तीसरी हार है। वह अभी तक सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है और पॉइंट्स टेबल में दो अंकों के साथ सातवें पायदान पर है। इस करीबी मुकाबले को हारने के बाद कप्‍तान हार्दिक पंड्या बेहद निराश नजर आए। उन्‍होंने हारते अपना बल्‍ला फेंककर मारा और मैच के बाद सीधे तौर पर उन्‍होंने अपने बल्‍लेबाजों को जिम्‍मेदार ठहराया।

संबंधित खबरें

हमने 10-15 रन ज्‍यादा दिए- हार्दिक पंड्या

हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा कि जब आप हारते हैं तो ये निराशाजनक होता है। अगर हम ईमानदारी से कहें तो उस विकेट पर हमने 10-15 रन ज्‍यादा दिए। मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी (उनके पांच विकेट पर) का आनंद लिया है। मुझे नहीं लगता कि मेरे पास बहुत सारे विकल्प हैं। मैं विकेट को पढ़ने की कोशिश करता हूं और कुछ स्मार्ट विकल्प आजमाता हूं। मैं विकेट लेने की कोशिश नहीं करता। मैं डॉट बॉल फेंकने की कोशिश करता हूं और बल्लेबाजों को जोखिम उठाने देता हूं। 

‘पूरी बल्लेबाजी इकाई को जिम्मेदारी लेनी होगी’

उन्‍होंने मैच में हार के लिए अपनी बल्‍लेबाजी को दोषी ठहराते हुए कहा कि मुझे लगता है कि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम कम पड़ गए। हम एक टीम के रूप में जीतते हैं। हम एक टीम के रूप में हारते हैं। मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता। पूरी बल्लेबाजी इकाई को जिम्मेदारी लेनी होगी। मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।
यह भी पढ़ें

LSG vs MI: IPL इतिहास के पहले रिटायर्ड आउट नहीं तिलक वर्मा, जानें कब-कब हुआ ऐसा

‘क्रिकेट में ऐसे दिन आते हैं’

वहीं, उन्‍होंने तिलक के रिटायर्ड आउट होने को लेकर कहा कि हमें कुछ हिट की जरूरत थी। क्रिकेट में ऐसे दिन आते हैं। जब आप कोशिश करते हैं, लेकिन सफल नहीं होते। बस अच्छा क्रिकेट खेलें। मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं। बेहतर फैसले लें। गेंदबाजी में होशियार रहें। बल्लेबाजी में मौके लें। थोड़ी आक्रामकता के साथ सरल क्रिकेट खेलें। चूंकि यह एक लंबा टूर्नामेंट है, कुछ जीत के बाद हम लय में आ सकते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs MI: मैच हारते ही हार्दिक पंड्या ने फेंका बल्ला, फिर हार के लिए इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा ठीकरा

ट्रेंडिंग वीडियो