scriptनए कप्तान रजत पाटीदार को लेकर कोहली ने दिया बड़ा बयान, RCB फैंस से की ये खास अपील | ipl 2025 virat kohli reaction on rajat patidar rcb unbox event | Patrika News
क्रिकेट

नए कप्तान रजत पाटीदार को लेकर कोहली ने दिया बड़ा बयान, RCB फैंस से की ये खास अपील

IPL 2025 के आगाज से पहले हर बार की तरह इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अनबॉक्स इवेंट आयोजित किया। इस मौके पर आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार के लिए विराट कोहली ने फैंस से खास अपील की।

भारतMar 18, 2025 / 08:08 am

lokesh verma

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम इंडियंस प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में नए कप्तान के साथ अपने अभियान का आगाज करने जा रही है। आरसीबी ने रजत पाटीदार को इस बार टीम की कमान सौंपी है। आईपीएल 2025 के आगाज से पहले आरसीबी ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना अनबॉक्स इवेंट आयोजित किया। इस कार्यक्रम में आरसीबी के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे। इस मौके पर आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार को विराट कोहली ने एक स्‍पेशल गिफ्ट दिया। इसके साथ ही मंच से कोहली ने पाटीदार की तारीफ करते हुए आरसीबी के फैंस से खास अपील भी की।

रजत पाटीदार के लिए कही ये बात

आरसीबी के इवेंट में कोहली ने कहा कि रजत पाटीदार एक शानदार खिलाड़ी है। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार काम करेगा और वह टीम को आगे लेकर जाएगा। पाटीदार के पास वे सभी काबिलियत हैं, जिसकी टीम को आवश्‍यकता है। उसे अब लंबे समय तक आरसीबी टीम की कमान संभालनी है। इस बार काफी शानदार टीम है और इस सीजन को लेकर वे काफी उत्साहित हैं। कोहली ने फैंस से अपील की कि वे सभी पाटीदार का पूरा सपोर्ट करें।
यह भी पढ़ें

विराट कोहली टी-20 में कर सकते हैं वापसी, भारतीय टीम के सामने रखी ये शर्त

मुझे शुरू से ही आरसीबी बहुत पसंद है- पाटीदार

वहीं, आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि विराट भाई, एबीडी, क्रिस गेल जैसे दिग्गज इस टीम के लिए खेल चुके हैं। मैं उन्हें खेलता देखकर बड़ा हुआ हूं। मुझे शुरू से ही ये फ्रेंचाइजी बहुत पसंद है। मुझे खुशी है कि मुझे टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी टीमों में से एक का नेतृत्‍व करने का मौका मिला है।

पहला मैच KKR vs RCB

बता दें कि आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ही खेला जाना है। केकेआर भी इस बार अपने नए कप्तान अजिंक्‍य रहाणे के साथ मैदान पर उतरने वाली है।

Hindi News / Sports / Cricket News / नए कप्तान रजत पाटीदार को लेकर कोहली ने दिया बड़ा बयान, RCB फैंस से की ये खास अपील

ट्रेंडिंग वीडियो