हैदराबाद vs गुजरात: हेड टू हेड ( SRH vs GT Head to Head)
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में अब तक 5 बार भिड़ंत हुई हैं। इन मुकाबलों में गुजरात टाइटंस का पलड़ा सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी रहा है। गुजरात टाइटंस ने जहां सनराइजर्स हैदराबाद को तीन मुकाबलों में शिकस्त दी है, वहीं उसे एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दोनों के बीच खेला गए एक मुकाबला रद्द रहा था। अब हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।
SRH vs GT मैच की पिच रिपोर्ट
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जोकि बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी है। हालांकि जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता है, स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। शुरुआती कुछ ओवर में तेज गेंदबाज को थोड़ी मदद मिल सकती है। वैसे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 79 मुकाबले हुए हैं। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 35 मैच और दूसरी इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम को 44 मैच में जीत नसीब हुई है। यहां टॉस जीतने वाली टीम को 29 मैच और हारने वाली टीम को 50 मैच में जीत हासिल हुई है। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर 286/6 है, जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था।
इस मैदान पर न्यूनतम टीम स्कोर 80 रन है, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 160/3 रन बनाकर जीत हासिल की थी, जिसे उसने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हासिल की थी।
दोनों स्क्वाड
सनराइजर्स हैदराबाद– ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जम्पा, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, कामिंदु मेंडिस, अथर्व तायडे, ईशान मलिंगा। गुजरात टाइटंस– शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु।