scriptPBKS vs KKR: पंजाब किंग्स ने केकेआर को दिया 112 रनों का लक्ष्य, हर्षित राणा को मिले तीन विकेट | ipl-2025-punjab-kings-vs-kolkata-knight-riders-pitch-report-probable-playing-11-head-to-head-maharaja-yadavindra-singh-stadium-pitch-report-mullanpur-weather-update-pbks-kkr-live-match-updates | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स ने केकेआर को दिया 112 रनों का लक्ष्य, हर्षित राणा को मिले तीन विकेट

PBKS vs KKR Live Update: आज पंजाब किंग्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतApr 15, 2025 / 10:13 pm

satyabrat tripathi

PBKS vs KKR
PBKS vs KKR Live Update: PBKS vs KKR Live Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 31वां मुक़ाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में केकेआर ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स को मात्र 111 रन पर ऑलआउट कर दिया।

संबंधित खबरें

पंजाब किंग्स मात्र 111 रन पर ढेर

हर्षित राणा की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स की पूरी पारी को महज 15.3 ओवर में 111 रन पर समेट दिया। पंजाब ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था, लेकिन केकेआर के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के आगे उनकी एक न चली और टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। पंजाब किंग्स की ओर से सबसे ज़्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह ने बनाए। उन्होंने 15 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 30 रन की तेज़ तर्रार पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं दे सके। केकेआर के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर पंजाब की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी।

केकेआर ने पावरप्ले में झटके चार विकेट

हर्षित राणा ने अपनी शानदार गेंदबाजी का सिलसिला जारी रखते हुए पंजाब को चौथा झटका दिया। अच्छी लय में नजर आ रहे प्रभसिमरन सिंह को उन्होंने पवेलियन भेजा। प्रभसिमरन ने 15 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। पंजाब ने पारी की शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन हर्षित की धारदार गेंदबाजी के चलते केकेआर ने पावरप्ले में ही चार विकेट चटका लिए। छह ओवर के बाद पंजाब का स्कोर चार विकेट पर 54 रन है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्सः प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, जैवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। 
इम्पैक्ट प्लेयरः विजयकुमार विशाक, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे।
कोलकाता नाइट राइडर्सः क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिच नॉर्त्जे, वरुण चक्रवर्ती। 
इम्पैक्ट प्लेयरः मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पोवेल, लवनिथ सिसोदिया, अनुकूल रॉय।

कोलकाता नाइट राइडर्स vs पंजाब किंग्सः हेड टू हेड

आईपीएल में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें कोलकाता का पलड़ा पंजाब किंग्स पर भारी रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 मैच में जीत हासिल की है, जबकि 12 मैच में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

पंजाब किंग्स के टॉप प्लेयर

कप्तान श्रेयस अय्यर मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक पंजाब किंग्स की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 5 मैचों में 208.33 की स्ट्राइक रेट और 83.33 की औसत से कुल 250 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्द्धशतक शामिल हैं। आईपीएल 2025 में अब तक उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 97 रन है, जिसे उन्होंने 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया था।
वहीं अगर बॉलिंग की बात करें तो पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने मौजूदा सीजन में अब तक 5 मैच में 9.50 की इकॉनमी से कुल 7 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/43 है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के टॉप प्लेयर

कप्तान अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 6 मैच में 154.54 की स्ट्राइक रेट और 40.80 की औसत से कुल 204 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्द्धशतक शामिल हैं। IPL 2025 में अब तक उनका सर्वोच्च स्कोर 61 रन है, जिसे उन्होंने 8 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डंस में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बनाया था।
वहीं अगर बॉलिंग की बात करे तो कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से करिश्माई स्पिनर वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल बॉलर के तौर पर उभरे हैं। उन्होंने अब तक 5 मैच में 6.39 की इकॉनमी से कुल 8 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/22 है।

पिच रिपोर्ट

मुल्लांपुर के महाराज यादवेंद्र सिंह इटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां अब तक IPL में अब तक कुल 7 मैच खेले गए हैं। इस ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच में जीत हासिल की है, जबकि दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम को तीन मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। यहां टॉस जीतने वाली टीम को 3 मैच में जीत मिली है जबकि टॉस हारने वाली टीम को 4 मुकाबलों में विजय मिली है। यहां सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज प्रियांश आर्या (103 रन) के नाम दर्ज है। यहां सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग अर्शदीप के नाम है, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले सीजन 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर 219/6 है, जिसे पंजाब किंग्स ने इसी सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था। यहां न्यूतम टीम स्कोर 142 रन भी पंजाब किंग्स के नाम है, जिसे उसे पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया था।
यह भी पढ़ें

PBKS vs KKR Playing 11: केकेआर के खिलाफ श्रेयस अय्यर इस स्टार खिलाड़ी की करेंगे छुट्टी! IPL डेब्‍यू कर सकता है ये युवा पेसर

मौसम का मिजाज

मुल्लांपुर में आज काफी तेज धूप रहेगी। दिन में यहां तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि शाम को तापमान में गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है।

संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अशर्दीप सिंह, नेहल वढेरा।

कोलकाता नाइट राइडर्स- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट-कीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स ने केकेआर को दिया 112 रनों का लक्ष्य, हर्षित राणा को मिले तीन विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो