scriptSRH vs PBKS: 245 रन नहीं हुआ पंजाब किंग्स से डिफेंड, कोच ने बताई कहां हुई सबसे बड़ी चूक | ipl 2025 punjab kings fail to defend 245 runs target against sunrisers hyderabad srh vs pbks highlights | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs PBKS: 245 रन नहीं हुआ पंजाब किंग्स से डिफेंड, कोच ने बताई कहां हुई सबसे बड़ी चूक

SRH vs PBKS Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ा और 55 गेंदों पर 141 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन ने 19वें ओवर में जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।

भारतApr 13, 2025 / 03:27 pm

Vivek Kumar Singh

PBKS vs SRH
Punjab Kings Coach on SRH vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने पंजाब किंग्स को सीजन की दूसरी हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स के स्पिन-गेंदबाज कोच सुनील जोशी ने कहा कि हमारे पास मौके थे, लेकिन इसे गंवा दिए गए। चार मैचों में तीन जीत के बाद, पंजाब किंग्स प्वाइंट टेबल में ऊपर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसे आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
पंजाब किंग्स ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली का प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए। लेकिन, किंग्स के गेंदबाज इस लक्ष्य को बचा नहीं पाए। सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के बाद सुनील जोशी ने कहा, “मुझे लगता है कि इस मैच से सकारात्मक बात यह है कि हमारे बल्लेबाज निश्चित रूप से शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि, गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है और हमें अपना डॉट-बॉल प्रतिशत बढ़ाने की जरूरत है।”

पंजाब से कहां हुई चूक

उन्होंने आगे कहा, “आज इस विकेट पर गेंदबाजी करते समय हम यही चूक गए। अच्छे विकेट पर, बीच के ओवरों में डॉट-बॉल प्रतिशत ही एकमात्र अंतर हो सकता है। इसलिए यही महत्वपूर्ण है और हम आधे मौकों का फायदा नहीं उठा पाए। मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी, मेरा मतलब है कि यह एक अच्छा विकेट है। दर्शक भी छक्के और चौके देखने आते हैं। इसलिए यह हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करने का एक मौका था, लेकिन सच तो यह है कि हमने अपने मौके गंवा दिए।”
ओपनर प्रभसिमरन सिंह (23 गेंदों पर 42 रन) और प्रियांश आर्य (13 गेंदों पर 36 रन) ने किंग्स की पारी को तेज शुरुआत दी, इसके बाद श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेली। अय्यर ने सिर्फ 36 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 11 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाकर स्कोर को 245 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के 246 रनों का जवाब दिया। अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ा और 55 गेंदों पर 141 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन ने सनराइजर्स के लिए 19वें ओवर में जीत सुनिश्चित की।
पंजाब किंग्स 15 अप्रैल को न्यू चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगी।
ये भी पढ़ें:

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs PBKS: 245 रन नहीं हुआ पंजाब किंग्स से डिफेंड, कोच ने बताई कहां हुई सबसे बड़ी चूक

ट्रेंडिंग वीडियो