scriptIPL 2025 Points Table: न दिल्ली को जीत का फायदा, न RCB को हार से नुकसान, जानें क्यों हुआ ऐसा | ipl-2025-points-table-after-rcb-vs-dc ipl-2025-standings-analysis-april-10 ipl-2025-ank-talika | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Points Table: न दिल्ली को जीत का फायदा, न RCB को हार से नुकसान, जानें क्यों हुआ ऐसा

Delhi Capitals in Points Table: गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 14वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दिया, लेकिन वह पहले की तरह दूसरे स्थान पर ही बनी हुई है।

भारतApr 11, 2025 / 10:59 am

Vivek Kumar Singh

IPL 2025 Points Table
RCB-DC in IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 में 10 अप्रैल तक 24 मुकाबले खेले गए। दिल्ली को अब तक कोई नहीं हरा पाया तो 5-5 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाले चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें बॉटम से ऊपर आने के लिए संघर्ष कर रही हैं। 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराया, लेकिन अंक तालिका जस की तस बनी रही। न दिल्ली को फायदा हुआ न बेंगलुरु को नुकसान, जानें वजह।

संबंधित खबरें

6 विकेट से दिल्ली ने जीता मुकाबला

RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए। टीम के लिए फिल सॉल्ट और टिम डेविड ने 37-37 रन की अहम पारियां खेलीं। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जवाब में, DC ने 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राहुल ने नाबाद 93 रन की शानदार पारी खेली, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 38 रन बनाए। इस जीत के साथ DC ने टूर्नामेंट में अपनी जीत का क्रम बरकरार रखी।
टीममैचजीतहारअंकनेट रनरेटड्रॉ या टाई
गुजरात टाइटंस (GT)5418+1.4130
दिल्ली कैपिटल्स (DC)4408+1.2780
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)5326+0.5390
पंजाब किंग्स (PBKS)4316+0.2890
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)5326+0.0780
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)5234-0.0560
राजस्थान रॉयल्स (RR)5234-0.7330
मुंबई इंडियंस (MI)5142-0.0100
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)5142-0.8890
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)5142-1.6290
IPL 2025 में 10 अप्रैल को हुए दिल्ली बनाम बेंगलुरु के मैच के बाद अंक तालिका की स्थिति
दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार चौथी जीत है, जिससे वे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस नेट रन रेट के आधार पर शीर्ष पर है। RCB की यह दूसरी हार है, लेकिन वे तीसरे स्थान पर बने हुए है। क्योंकि उनसे नीचे यानी चौथे स्थान पर पंजाब किंग्स है और उनके नेट रनरेट बेंगलुरु से कम है लेकिन अंक बराबर हैं। इसलिए बेंगलुरु हार के बावजूद नीचे नहीं खिसकी। उसी तरह दिल्ली ने चौथी जीत के साथ गुजराट टाइटंस के बराबर 8 अंक बना लिए हैं लेकिन नेट रनरेट के मामले में उनसे पीछे हैं, यहीं वजह है की जीत के बावजूद वे दूसरे स्थान पर ही रहेंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Points Table: न दिल्ली को जीत का फायदा, न RCB को हार से नुकसान, जानें क्यों हुआ ऐसा

ट्रेंडिंग वीडियो