scriptLSG vs DC: निकोलस पूरन और मिचेल स्टार्क पर होंगी आज सभी की नजरें, जानें एलएसजी-डीसी की ताकत और कमजोरी | IPL 2025 Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Strengths and weakness Nicholas Pooran Mitchell Starc | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs DC: निकोलस पूरन और मिचेल स्टार्क पर होंगी आज सभी की नजरें, जानें एलएसजी-डीसी की ताकत और कमजोरी

LSG vs DC Strengths and Weakness: आईपीएल 2025 में आज मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में सबकी नजर निकोलस पूरन और मिचेल स्‍टार्क पर टिकी होंगी। आइये इस मैच से पहले एक नजर इन दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियों पर डालते हैं।

भारतApr 22, 2025 / 12:58 pm

lokesh verma

LSG vs DC
LSG vs DC Strengths and Weakness: आईपीएल 2025 के रोमांचक सफर में अब 40वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस वक्त 10-10 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं, हालांकि नेट रन रेट बेहतर होने के चलते दिल्ली कैपिटल्स दूसरे पायदान पर है तो एलएसजी की टीम पांचवें स्‍थान पर है। इस सीजन में दिल्‍ली लगातार अच्छा प्रदर्शन करके आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है। जबकि लखनऊ की टीम का सफर अब तक उतार-चढ़ाव से भरा रहा है और उसे प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

टॉस की भूमिका काफी अहम 

लखनऊ का इकाना स्टेडियम इस सीजन में भी वैसा ही नजर आ रहा है, जैसी इसकी पहचान रही है। धीमी पिच पर स्पिनरों को मदद और बल्लेबाज यहां मुश्किलों में दिखे हैं। यहां खेले गए 18 आईपीएल मैचों में से आठ बार पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम और 9 बार चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जिससे टॉस की भूमिका काफी अहम हो जाती है।

दिल्ली कैपिटल्स की ताकत और कमजोरी

दिल्ली कैपिटल्स इस समय शानदार फॉर्म में है और अब तक सात मैचों में से पांच में जीत दर्ज कर चुकी है। टीम की ताकत उसका संतुलित गेंदबाजी आक्रमण है, जिसमें कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क जैसे अनुभवी और विकेट लेने वाले गेंदबाज शामिल हैं। कुलदीप इस सीजन अब तक सात मैचों में 14.58 की औसत से 12 विकेट ले चुके हैं, जबकि स्टार्क ने सात मैचों में 26.70 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। 
कुलदीप और स्‍टार्क के अलावा युवा स्पिनर विप्रज निगम ने भी इस सीजन सात विकेट चटकाए हैं और बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। निगम के पास इकाना स्टेडियम में खेलने का अनुभव है, जो उन्हें और ज्यादा खतरनाक बना सकता है।
यह भी पढ़ें

मुंबई से हिसाब चुकता करने के लिए हैदराबाद की टीम में होगा बड़ा बदलाव, कुछ ऐसी होगी दोनों की प्‍लेइंग 11

एलएसजी की ताकत और कमजोरी

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो उनके पास भी मैच विनर्स की कमी नहीं है। मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और एडेन मार्करम जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों ने इस सीजन टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि पिछले दो मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पूरन नाकाम रहे, जिसकी वजह से एलएसजी बड़ा स्कोर नहीं कर सकी और हार गई।
एलएसजी की गेंदबाजी जरूर संतुलित और मजबूत नजर आ रही है। रवि बिश्नोई, आवेश खान, शार्दुल ठाकुर और दिग्वेश राठी जैसे गेंदबाजों ने कई मौकों पर मैच का रुख पलटने का माद्दा दिखाया है। खासकर आवेश खान की डेथ ओवरों में गेंदबाजी काबिले तारीफ रही है। इस मैच में गेंदबाजों की भूमिका अहम रहने वाली है और जो टीम पिच के अनुसार खुद को बेहतर तरीके से ढाल लेगी, वही बाजी मार सकती है।

दिल्ली को स्कोर डिफेंड करने में परेशानी

अब तक आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच छह मुकाबले हुए हैं, जिसमें तीन-तीन मैच दोनों ने जीते हैं। लखनऊ ने जब भी पहले बल्लेबाजी की है, उन्होंने स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया है। दूसरी ओर दिल्ली को स्कोर डिफेंड करने में परेशानी होती है, जैसा कि पिछले मुकाबले में 203 रन बनाने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए टॉस का महत्व और बढ़ जाता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs DC: निकोलस पूरन और मिचेल स्टार्क पर होंगी आज सभी की नजरें, जानें एलएसजी-डीसी की ताकत और कमजोरी

ट्रेंडिंग वीडियो