scriptIPL 2025: जानिए क्या है आईपीएल का सजा देने वाला सूट, जिसे गलती करने पर पहनकर घूमना होता है | IPL mumbai indians punishment jumpsuit wearing for shame | Patrika News
लाइफस्टाइल

IPL 2025: जानिए क्या है आईपीएल का सजा देने वाला सूट, जिसे गलती करने पर पहनकर घूमना होता है

Mumbai Indians Punishment Jumpsuit: तिलक वर्मा, विल जैक्स और अंगद बावा का सुपरमैन स्टाइल देखा होगा आपने। जानते हैं इस तरह का ड्रेस IPL में सजा के तौर पर पहनाया जाता है।

मुंबईApr 23, 2025 / 05:25 pm

Ravi Gupta

mumbai indians punishment jumpsuit, IPL 2025, MI punishment jumpsuit, IPL Punishment rules,

MI Punishment jumpsuit: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की सजा वाले सूट की वायरल तस्वीरें (सोर्स- इंस्टाग्राम)

Mumbai Indians Punishment Jumpsuit: आईपीएल के दौरान कई अजीबो-गरीब चीजें देखने को मिलती हैं। हालही में मुंबई इंडियंस की टीम के कुछ खिलाड़ी स्पेशल ड्रेस पहने दिखे। ये फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई। इस पर यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। आपको भले ये ड्रेस देखकर मजे आ रहे हो लेकिन ये खिलाड़ियों के लिए सजा है। इसे आप “आईपीएल का सजा देने वााल ड्रेस” (IPL Punishment Jumpsuit) भी कह सकते हैं। इस तरह के ड्रेस में अधिकतर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी (Mumbai Indians Punishment Jumpsuit) दिखे हैं।

IPL में नियम तोड़ने की अनोखी सजा

IPL में नियम तोड़ने की अनोखी सजा है। अक्सर हम ये सुनते हैं कि नियम तोड़ने पर खिलाड़ी को जुर्माना भरना होता है। मगर, इसके अलावा भी ये एक प्रकार की सजा है जो आईपीएल खिलाड़ी को मिलती है। इसके अनुसार, खिलाड़ियों को नियम तोड़ने पर जुर्माना ही नहीं भरना पड़ता है बल्कि कई बार कुछ ऐसा भी करना पड़ता है, जिसमें उन्हें शर्म आती है और सामने वाला अपनी हंसी नहीं रोक पाता। हम IPL के अनोखे सजा के साथ इस स्पेशल सूट के बारे में भी जानेंगे।

तिलक वर्मा, विल जैक्स और अंगद बावा को ‘सजा’

मंगलवार को मुंबई इंडियंस की टीम जब हैदराबाद के लिए रवाना हुई तो तिलक वर्मा, विल जैक्स और अंगद बावा ने सुपरमैन स्टाइल का मुंबई इंडियंस थीम पर तैयार जंपसूट पहना हुआ था। इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इससे पहले पिछले साल (2024) ईशान किशन भी सुपरमैन के जंपसूट में दिख चुके हैं।

शेन वॉर्न की पिंकी द डॉल हुई थी फेमस

आइपीएल में इस तरह की सजा देने की शुरुआत दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न ने राजस्थान रॉयल्स के मेंटोर व कप्तान रहते हुए की थी। 2011-12 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले ब्रैड हॉग एयरपोर्ट पर एक डॉल को गोद में लिए नजर आए थे। तब खुलासा हुआ था कि वार्न ने नियम तोड़ने वाले खिलाड़ियों को सजा के तौर पर पिंकी द डॉल को अपने साथ रखने का फरमान सुनाया है। रॉयल्स के खिलाड़ियों को एक निर्धारित समय तक हर जगह अपने साथ एक गुलाबी रंग की डॉल को रखना होता था, चाहे वे टीम बस में हों, हवाईजहाज में हों या मैदान पर। खाना खाते समय भी उन्हें वह डॉल अपने साथ रखनी होती थी।

देखिए IPL 2025 से जुड़ा ये VIDEO

अनुशासित रखने के लिए करते हैं ऐसा

खिलाड़ियों को अनुशासित करने के लिए टीम प्रबंधन अनूठा तरीका अपनाती हैं। इसमें टीम मीटिंग और टीम बस में देरी से पहुंचने या अभ्यास के दौरान नदारद रहने पर खिलाड़ियों को यह सजा दी जाती है। तिलक, विल जैक्स और बावा पनिशमेंट सूट पहनकर एयरपोर्ट पर नजर आए। पिछले साल मुंबई के लिए खेलने वाले ईशान किशन और अर्जुन तेंदुलकर भी ऐसे ही जंपसूट में नजर आए थे।
ये भी पढ़िए- Vaibhav Suryavanshi: 14 साल का बच्चा है ये IPL खिलाड़ी, इस क्लास में पढ़ता है, करोड़ों की है संपत्ति

जंपसूट क्या होता है (What Is Jumpsuit)

जंपसूट एक कैजुअल ड्रेस है। ये वन-पीस ड्रेस है हाथ से लेकर पैरों तक होता है। इस तरह के ड्रेस को कैजुअल लुक के लिए पहनते हैं। महिला या पुरुष दोनों ही जंपसूट पहन सकते हैं। इसका इतिहास करीब 100 साल पुराना है। बताया जाता है कि ये साल 1919 से शुरू हुआ था। आज भी इसका ट्रेंड बरकरार है। हालांकि, महिलाएं अधिकतर इस ड्रेस को पहने दिखती हैं।

जंपसूट कितने प्रकार के होते हैं

पैटर्न और स्टाइल के आधार पर जंपसूट कई प्रकार के आते हैं। आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से जंपसूट ले सकते हैं। आइए देखते हैं कि जंपसूट कितने प्रकार के होते हैं-
जंपसूट के प्रकार (Types Of Jumpsuit)
Rompers
Short Jumpsuits
Boiler Suits
Formal Jumpsuits
Sports Jumpsuits
Camo Jumpsuits
Evening Jumpsuits
Different Types Of Jumpsuit

ये भी पढ़िए- “विदेशी स्टाइल, हेयरकट कमाल का, वाइफ है नेता”, हिम्मत सिंह का एजुकेशन से लेकर लाइफस्टाइल तक जानिए

जंपसूट खरीदते वक्त क्या ध्यान रखें

इन खिलाड़ियों को भले ही सजा के तौर पर जंपसूट पहनाया जा रहा है। मगर, आप ये ना समझें कि जंपसूट पहनने से मजाक बन जाएगा। दरअसल, आपको सुपरमैन या कोई फनी प्रिंट वाला जंपसूट नहीं पहनना है। साथ ही जंपसूट की फिटिंग स्लीम फिट होनी चाहिए। अधिक लूज जंपसूट आपका लुक बिगाड़ सकता है।

Hindi News / Lifestyle News / IPL 2025: जानिए क्या है आईपीएल का सजा देने वाला सूट, जिसे गलती करने पर पहनकर घूमना होता है

ट्रेंडिंग वीडियो