कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच के तौर पर नियुक्त से पहले उन्होंने अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी टीमों के साथ काम किया है। वह 2010-14 तक वेस्टइंडीज के मुख्य कोच के रूप में जुड़े रहे। उनके कार्यकाल के दौरान वेस्टइंडीज टीम ने 2012 में श्रीलंका में अपना पहला ICC विश्व टी-20 खिताब जीता। वह 2017-2019 तक दक्षिण अफ्रीकी टीम के मुख्य कोच बने और तब से टी20 फ्रेंचाइजी सर्किट में कई कोचिंग पदों पर रहे हैं।
बारबाडोस के पूर्व तेज गेंदबाज के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 650 से अधिक विकेट हैं। ओटिस ने कोच के रूप में अपनी नई पारी शुरू करने से पहले 1995-1999 तक टेस्ट और वनडे दोनों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया। उनके पास व्यापक अनुभव है, उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में (दो बार 2007-10 और फिर 2015-17) भी सेवाएं दी है।
केकेआर का दूसरा बड़ा ऐलान
आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले हाल ही में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद ओटिस गिब्सन के तौर पर केकेआर की ओर से यह दूसरा बड़ा ऐलान है। कोलकाता ने अजिंक्य रहाणे के आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे को 1.50 करोड़ रुपए में साइन किया था, वहीं उपकप्तान बनाए गए श्रेयस अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में टीम में जोड़ा था।