समीर रिजवी ने अपने शानदार प्रदर्शन से कप्तानी की दौड़ में मुंबई अंडर-23 के कप्तान वेदांत मुरकर को पछाड़ है। समीर रिजवी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अलावा उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम की ओर से खेल चुके हैं। रिजवी मौजूदा IPL सत्र में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।
वहीं, कर्नाटक के मैकनील एचएन को रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जिनके खाते में 1000 से ज्यादा रन हैं। इस टीम में जूनियर स्तर के खिलाड़ियों जैसे बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल, दिल्ली के रौनक वाघेला और रेलवे के अशोक शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है।
पहली बार U-23 ईरानी कप
बीसीसीआई ने अंडर-23 राष्ट्रीय चैंपियन और सीके नायडू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बीच एक युवा प्रथम श्रेणी मैच की शुरुआत की है। अंडर-23 ईरानी कप पहली बार खेला जाएगा। रेस्ट ऑफ इंडिया (शेष भारत) टीम
शिखर मोहन, मैकनील एचएन (उप कप्तान), हर्षल अजय केट, समीर रिजवी (कप्तान), आयुष एस वर्तक, वेदांत मुरकर (विकेटकीपर), हिमांशु सिंह, विक्की ओस्तवाल, पीयूष दहिया, अशोक शर्मा, जय मालुसरे, आराध्य यादव (विकेट-कीपर), रौनक वाघेला , प्रग्नेश कनपिल्लेवार, प्रखर चतुर्वेदी।