IND vs NZ, Final: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 252 रनों का लक्ष्य, ब्रेसवेल का तूफानी अर्धशतक, कुलदीप और वरुण ने झटके दो – दो विकेट
इससे पूर्व आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड का सर्वोच्च स्कोर 68 रन था, जिसे उसने 2017 संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। वैसे चैंपियंस ट्रॉफी में पावरप्ले में ( पहले 10 ओवर) किसी टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसे उसने मौजूदा टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ 90 रन बनाया था। वैसे वनडे क्रिकेट में पावर प्ले में न्यूजीलैंड का सर्वोच्च स्कोर 118 रन है, जिसे उसने 2015 में क्राइस्टचर्च में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड का पावरप्ले में स्कोर
69/1 vs भारत (दुबई, 2025)68/1 vs ऑस्ट्रेलिया (बर्मिंघम, 2017)
60/1 vs बांग्लादेश (कार्डिफ, 2017)
56/1 vs दक्षिण अफ्रीका (लाहौर, 2025)
54/2 vs बांग्लादेश (रावलपिंडी, 2025)