पिछली बार भी रिशेड्यूल हुआ था मैच
गांगुली ने बताया कि उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वे मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा देने में सक्षम नहीं होंगे। ऐसे में पुलिस सुरक्षा के बगैर 65 हजार दर्शकों की भीड़ को संभालना असंभव होगा। इस संबंध में सीएबी ने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है और अंतिम निर्णय आने में कुछ समय बाकी है। गांगुली ने भी बताया कि पिछले साल भी रामनवमी के चलते
आईपीएल मैच को रिशेड्यूल करना पड़ा था।
केकेआर बनाम एलएसजी मैच ज्यादा भीड़ की उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गांगुली ने कहा कि हमसे साफ तौर पर कहा गया है कि पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाएगी। ऐसे में पुलिस सुरक्षा के बगैर 65,000 की भीड़ को संभालना असंभव है। बता दें कि केकेआर बनाम एलएसजी मैच में अच्छी खासी भीड़ आने की उम्मीद है, क्योंकि क्योंकि दोनों टीमों के स्थानीय फैंस काफी हैं। ईडन गार्डंस में ही खेला जाएगा उद्घाटन मुकाबला
बता दें कि आईपीएल 2025 का उद्घाटन मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इससे पहले करीब 35 मिनट तक ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें सिंगर श्रेया घोषाल और अभिनेत्री दिशा पटानी अपनी-अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं।