गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से मोहम्मद सिराज और आर साई किशोर ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन राशिद खान और इशांत शर्मा अपेक्षानुरु प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। राशिद खान ने चार मैचों में सिर्फ 1 विकेट चटकाए हैं जबकि इशांत शर्मा के हाथ 3 मैचों में एक सफलता नसीब हुई है। गुजरात की ओर से अरशद खान या फजलहक फारूकी जैसे गेंदबाज प्रभावहीन रहे हैं। ऐसे में गेराल्ड कोएट्जे और महिपाल लोमरोर में से किसी खिलाड़ी को गुजरात की प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है।
गुजरात का सामना दमदार बल्लेबाजों से होगा, जिमसें संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और नीतीश राणा जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। इन सभी का स्ट्राइक रेट रेट 150 से अधिक हैं। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्द्धशतकीय पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेते दिए थे। हालाकि इन सबके बावजूद गुजरात की तरह राजस्थान के सामने सबसे बड़ी परेशानी उनकी गेंदबाजी है, जिसमें संदीप शर्मा को छोड़ कोई भी खिलाड़ी निरंतरता नहीं रख पाया है। राजस्थान रॉयल्स को जोफ्रा आर्चर से काफी उम्मीदें होंगी, क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार बॉलिंग की थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेट-कीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेत्मायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा।