चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान)
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुल 14 मैचों में कप्तानी की, जिसमें टीम को 7 मैच में जीत और 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वह इस बार भी CSK टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।
दिल्ली कैपिटल्स (DC)- अक्षर पटेल (कप्तान)
अक्षर पटेल टी-20 क्रिकेट में कप्तानी करने के लिए नए नहीं हैं। उन्होंने 2018 से 2024 तक 16 टी-20 मैचों में गुजरात टाइटन्स टीम का नेतृत्व किया है, जिनमें से 10 में उन्हें जीत मिली है। उन्होंने 12 मई 2024 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ एक बार दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व किया था। दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में 47 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। गुजरात टाइटंस (GT)- शुभमन गिल (कप्तान)
भारतीय टीम के ओपनर और उप-कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने कुल 12 मैच खेले, जिसमें टीम 5 मैच में जीत जबकि 7 मुकबाले में हार मिली।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)- अजिंक्य रहाणे (कप्तान)
अंजिक्य रहाणे ने टी-20 क्रिकेट में कप्तानी में नए नहीं है। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 25 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 9 में जीत और 16 में हार मिली है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)- ऋषभ पंत (कप्तान)
IPL 2025 में LSG ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाया है। इससे पहले वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2021 से 2024 तक 43 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 23 में जीत और 19 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच टाई रहा।
मुंबई इंडियंस (MI)- हार्दिक पंड्या (कप्तान)
हार्दिक पंड्या इस बार भी मुंबई इंडियंस टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। हार्दिक पंड्या ने IPL में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस टीम का नेतृत्व किया है। उन्होंने आईपीएल में 2022 से 2024 तक कुल 45 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम को 26 मैच में जीत और 19 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
पंजाब किंग्स (PBKS)- श्रेयस अय्यर (कप्तान)
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2025 खिताब पर कब्जा जमाया था, बावजूद इसके उन्हें पिछले साल ही हुई मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया। वही, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को अपने साथ जोड़ लिया। श्रेयस अय्यर ने केकेआर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी कप्तानी की है। श्रेयस अय्यर के आईपीएल में कप्तान के रूप में आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 70 मैच में 38 में जीत और 29 मैच हारे हैं, जबकि दो मैच टाई रहे और एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका। राजस्थान रॉयल्स (RR) – संजू सैमसन (कप्तान)
संजू सैमसन मौजूदा सीजन में भी राजस्थान रॉयल्स टीम का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने अब तक राजस्थान रायल्स के लिए 2021 से 2024 तक कुल 61 मैच में कप्तानी की, जिसमें 31 मैच में जीत और 29 मैच में हार झेलनी पड़ी, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)- रजत पाटीदार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल की शुरुआत से अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में IPL 2025 के लिए नए नेतृत्व पर भरोसा जताना चाहती है। हालाकि RCB ने तब सबको चौंका दिया जब रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 के लिए कप्तान बनाया गया। इस तरह फ्रेंचाइजी के लिए एक नए युग की शुरुआत हुई, जिसने अतीत में 7 कप्तान देखे हैं। वैसे भले ही रजत पाटीदार को आईपीएल में कप्तानी का अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में नेतृत्व किया है, जिसमें मध्य प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाया था। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – पैट कमिंस
सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान एक बार फिर पैट कमिंस के हाथों में होगी। उन्होंने SRH के लिए पिछले सीजन में 16 मैचों में नेतृत्व किया, जिसमें टीम को 9 मैच में जीत और 7 मुकाबलों में हार मिली। पिछले सीजन में उनके नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल तक का सफर तय किया था।