यह भी पढ़ें
IPL 2025 में नजर नहीं आएंगे ये स्टार खिलाड़ी, कोई हुआ इंजर्ड तो किसी ने देश को दी प्राथमिकता
पूर्व रॉयल्स कप्तान ने 2011 से 2015 तक फ्रेंचाइजी के साथ पांच सीजन बिताए। उन्होंने 2014 में रॉयल्स के साथ अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की, जब वे कप्तान से टीम के मेंटर बन गए। भारत के पूर्व मुख्य कोच द्रविड़ ने 22 फरवरी को नासूर मेमोरियल शील्ड में केएससीए ग्रुप I, डिवीजन III लीग मैच में अपने छोटे बेटे अन्वय के साथ खेलकर क्रिकेट के मैदान पर आश्चर्यजनक वापसी की। राहुल द्रविड़ और उनके बेटे अन्वय ने बेंगलुरु के एसएलएस क्रीडांगना क्रिकेट ग्राउंड में यंग लायंस क्लब के खिलाफ 50 ओवर के मैच में विजया क्रिकेट क्लब (मालूर) का प्रतिनिधित्व किया। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की और स्पिनर एआर उल्लास की गेंद पर आउट होने से पहले मैच में आठ गेंदों पर 10 रन बनाए, इस दौरान पिता-पुत्र की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 17 रनों की संक्षिप्त साझेदारी की।
यह भी पढ़ें
ICC ODI Rankings: रैंकिंग में बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा ने लगाई लंबी छलांग, विराट से निकले आगे, शुभमन गिल टॉप पर
द्रविड़ ने टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच जयनगर क्रिकेटर्स के खिलाफ सेमीफाइनल में खेला। जब विजया क्रिकेट क्लब सातवें ओवर में 12/3 पर संघर्ष कर रहा था, तब राहुल अपने बेटे अन्वय के साथ क्रीज पर आ गए। 52 वर्षीय खिलाड़ी को दो गेंद खेलने के बाद असहजता महसूस हुई, उनके पैर में दर्द हो रहा था, लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा और चौथे विकेट के लिए अन्वय के साथ 66 गेंदों में 43 रन की साझेदारी की। भारतीय दिग्गज खिलाड़ी चोट से जूझते रहे और तब तक खेलते रहे जब तक उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए मजबूर नहीं किया गया। फिर भी, उनका साहस केएससीए ग्रुप III लीग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में विजया क्रिकेट क्लब, मालुर की किस्मत चमकाने में विफल रहा।
यह भी पढ़ें