scriptभारत ने वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, एशियाई टीमों में पाक से बेहतर अफगानिस्तान | India has won the most matches in ODI World Cup, T20 World Cup and the current Champions Trophy, Afghanistan is better than Pakistan among Asian teams | Patrika News
क्रिकेट

भारत ने वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, एशियाई टीमों में पाक से बेहतर अफगानिस्तान

2023 वनडे विश्व कप के फाइनल को छोड़कर भारतीय टीम ने खेल के हर क्षेत्र में अपनी धाक जमाई है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी की जोड़ी ने प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों को खूब छकाया है। वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली भी इन टूर्नामेंटों में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं।

भारतFeb 28, 2025 / 08:06 am

Siddharth Rai

Team India

Indian Cricket Team

Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पिछले तीन बड़े टूर्नामेंटों में भारत का दबदबा रहा है। 2023 वनडे विश्व कप में भारतीय टीम अपनी मेजबानी में फाइनल तक पहुंची थी, वहीं 2024 टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया ने खिताब जीता था। अब मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में भी टीम सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी है। इस तरह भारत आइसीसी के पिछले तीन टूर्नामेंटों में एशिया ही नहीं बल्कि दुनिया की नंबर वन टीम बनी हुई है। भारत के बाद इस सूची में पाकिस्तान या श्रीलंका नहीं बल्कि अफगानिस्तान एशिया की दूसरी सबसे सफल टीम है।
हर क्षेत्र में जमाई धाक
2023 वनडे विश्व कप के फाइनल को छोड़कर भारतीय टीम ने खेल के हर क्षेत्र में अपनी धाक जमाई है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी की जोड़ी ने प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों को खूब छकाया है। वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली भी इन टूर्नामेंटों में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। पिछली दो टेस्ट सीरीज में अपने खराब प्रदर्शन के लिए आलोचना झेलने वाले विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर अपनी मास्टर क्लास दिखाई है। उम्मीद है कि टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप-ए के अंतिम मैच में भी जीत के इस सिलसिले को कायम रखेगी।
अफगानिस्तान निकला छुपा रुस्तम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के समर्थन से अफगानिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम इस मुकाम तक पहुंची है। बीसीसीआइ ने उसके खिलाडि़यों को खेलने के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं और मैदान उपलब्ध कराए। उसीका नतीजा है कि आज अफगानिस्तान टीम हर बड़ी टीम के लिए सिरदर्द बन गई है। पिछले तीन आइसीसी टूर्नामेंटों में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी पूर्व विश्व चैंपियन टीमों से भी ज्यादा मैच जीते हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा दौर
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह सबसे बुरा दौर माना जा रहा है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में वह धार नहीं दिख रही है जो 90 के दशक में दिखती थी। वनडे और टी-20 विश्व कप के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम अगले दौर में जगह नहीं बना सकी है।
एशियाई टीमों का प्रदर्शन

टीम मैच जीत हार टाई
भारत 22200101
अफगानिस्तान19100900
पाकिस्तान 16060901
बांग्लादेश18 051300
श्रीलंका 13031000
बदलाव के दौर से गुजर रहे बांग्लादेश और श्रीलंका
एशिया की दो अन्य बड़ी टीमें बांग्लादेश और श्रीलंका की क्रिकेट टीमें बदलाव के दौर से गुजर रही हैं। बांग्लादेश ने हालांकि इस दौरान कुछ अच्छे मैच जीते हैं। लेकिन श्रीलंका पिछले दो सालों में अपने प्रदर्शन के कारण शीर्ष आठ में जगह बनाने से चूक गई और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत ने वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, एशियाई टीमों में पाक से बेहतर अफगानिस्तान

ट्रेंडिंग वीडियो