scriptChampions Trophy 2025: एक भी मुक़ाबला नहीं जीतने के बावजूद ICC पाकिस्तान को देगा प्राइज मनी, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये | Champions trophy 2025 pakistani team receive prize money from icc know the salary breakup babar azam mohammad rizwan pakistan | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: एक भी मुक़ाबला नहीं जीतने के बावजूद ICC पाकिस्तान को देगा प्राइज मनी, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में 8वें स्थान पर रहेगा। ऐसे में उन्हें 140000 डॉलर यानि लगभग 1.25 करोड़ रुपये प्राइज़ मनी के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा सभी आठ टीमों को इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 125000 डॉलर यानि लगभग 1.09 करोड़ रुपये दिये जाएंगे।

भारतFeb 28, 2025 / 09:50 am

Siddharth Rai

Pakistan Team Prize Money, Champions trophy 2025: पाकिस्तान के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 एक बुरे सपने से कम नहीं थी। मेजबान होने के बावजूद टीम टूर्नामेंट से सबसे पहले बाहर हुई और बारिश एक चलते वह अपना अंतिम मुक़ाबला भी नहीं खेल पाई। गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला बारिश के चलते धुल गया। इसी के साथ पाकिस्तान के सफर का बुरा अंत हुआ। टीम तीन में से एक भी मैच नहीं जीत पाई।
पाकिस्तानी ग्रुप ए में भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ था। पाकिस्तान की टीम तीन मैचों में दो हार और एक बेनतीजा मैच के साथ एक अंक और -1.09 नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर रही। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ग्रुप-स्टेज से बाहर होने के बावजूद पाकिस्तानी टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) प्राइज मनी देगा।
पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में 8वें स्थान पर रहेगा। ऐसे में उन्हें 140000 डॉलर यानि लगभग 1.25 करोड़ रुपये प्राइज़ मनी के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा सभी आठ टीमों को इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 125000 डॉलर यानि लगभग 1.09 करोड़ रुपये दिये जाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान को प्राइज मनी के तौर पर कुल मिलकर 2 करोड़ 34 लाख रुपये के करीब मिलेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किस टीम को मिलेगा कितना पैसा –
विजेता
 – 19.46 करोड़
उपविजेता – 9.73 करोड़
सेमीफाइनलिस्ट – 4.86 करोड़
5वें और 6वें स्थान – 3.04 करोड़
7वें और 8वें स्थान – 1.22 करोड़
प्रत्येक मैच के लिए – 29.53 लाख

1996 के बाद यह पहली बार था जब पाकिस्तान किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा था। ऐसे में उनका अंतिम स्थान पर रहना फैंस के लिए चौंकने वाला है। इससे पहले कभी किसी मेजबान टीम ने टूर्नामेंट का अंत अंक तालिका के आखिर में रहते हुए नहीं किया है। इसके अलावा पाकिस्तान एक भी मुक़ाबला जीते बिना टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली मेजबान टीम है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: एक भी मुक़ाबला नहीं जीतने के बावजूद ICC पाकिस्तान को देगा प्राइज मनी, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो