इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका में से किसका पलड़ा भारी?
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका अब तक 12 बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में आमने-सामने आ चुके हैं। जिसमें छह बार जीत का सेहरा इंग्लैंड के सिर बंधा है तो इतने ही बार दक्षिण अफ्रीका ने भी जीत हासिल की है। अगर सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो यहां भी दोनों टीमों का हिसाब बराबर ही है। चार बार इन दोनों देशों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में मुक़ाबले हुए हैं, जहां दो बार इंग्लैंड ने जीता है तो दो बार दक्षिण अफ्रीका विजेता रहा है।
हालांकि आखिरी बार जब इन दोनों की वनडे विश्व कप 2023 में मुंबई में भिड़ंत हुई थी तो वहां दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन से इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। एक और चीज जो इस मैच को खास बनाती है वह ये है कि ग्रुप बी कौन टॉप करेगा। अगर दक्षिण अफ्रीका जीत जाता है तो वह ग्रुप बी के टेबल टपर रहेंगे, ये देखना इसलिए भी दिलचस्प होगा क्योंकि भारत का सामना ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहने वाले से होगा।
चोट से परेशान इंग्लैंड के लिए इस मैच में भी एक बदलाव की उम्मीद दिखाई दे रही है। पिछले मैच में मार्क वुड चोट की वजह से अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं डाल पाए थे, ऐसे में उम्मीद है कि उनकी जगह अंतिम एकादश में साकिब महमूद को मौका मिल सकता है। हालांकि बल्लेबाजी क्रम में नंबर-3 पर जेमी स्मिथ को भेजने का खामियाजा भी इंग्लैंड ने पिछले दो मैचों में झेला है, ऐसे में अगर इस मैच में एक बार फिर जॉस बटलर ऊपर आते हैं और स्मिथ नीचे जाते हैं हैरानी नहीं होगी। कुल मिलाकर जहां साउथ अफ्रीका जीत के साथ सेमीफाइनल में जाना चाहेगी तो इंग्लैंड शर्मनाक रिकॉर्ड से बचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।