scriptGlenn Maxwell Fined: मैक्सवेल की इस हरकत से आईपीएल अधिकारी हुए नाराज, सुनाई ये सजा, ऑलराउंडर ने मानी गलती | glenn maxwell breach code of conduct in ipl 2025 match 22 against chennai super kings | Patrika News
क्रिकेट

Glenn Maxwell Fined: मैक्सवेल की इस हरकत से आईपीएल अधिकारी हुए नाराज, सुनाई ये सजा, ऑलराउंडर ने मानी गलती

Glenn Maxwell ने इस सीजन अब तक 4 मैच खेले हैं और सिर्फ 31 रन बनाए हैं। हालांकि उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकट चटकाए हैं। उनपर BCCI ने 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा दिया।

भारतApr 09, 2025 / 12:19 pm

Vivek Kumar Singh

Glenn Maxwell
PBKS vs CSK, Glenn Maxwell Fined: पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मंगलवार रात चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान उन्होंने आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया। जुर्माने के साथ ही उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। इस मैच में प्रियांश आर्य के शतक और गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने न्यू पीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से मात दी।

मैक्सवेल ने मानी अपनी गलती

आधिकारिक बयान में कहा गया, “ग्लेन मैक्सवेल ने अनुच्छेद 2.2 (मैच के दौरान फिक्सचर और फिटिंग्स का दुरुपयोग) के तहत लेवल 1 अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को माना। हालांकि, आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है।” आईपीएल आचार संहिता के अनुसार, अनुच्छेद 2.2 मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, मैदान के उपकरणों या फिक्सचर और फिटिंग्स के दुरुपयोग से संबंधित है।
अनुच्छेद 2.2 में सामान्य क्रिकेट गतिविधियों के अलावा कोई भी कार्य शामिल है, जैसे विकेट को मारना या लात मारना और ऐसी कोई भी हरकत जो जानबूझकर (यानी इरादतन), लापरवाही से या असावधानी से (किसी भी स्थिति में, भले ही यह अनजाने में हो) विज्ञापन बोर्ड, बाउंड्री फेंस, ड्रेसिंग रूम के दरवाजे, शीशे, खिड़कियां और अन्य फिक्सचर और फिटिंग्स को नुकसान पहुंचाती है।
नियम में लिखा है, “उदाहरण के लिए यह अपराध बिना किसी सीमा के तब किया जा सकता है, जब कोई खिलाड़ी हताशा में अपने बल्ले को जोर से घुमाता है और विज्ञापन बोर्ड को नुकसान पहुंचाता है।” बता दें कि कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पारी की शुरुआत 22 साल के प्रियांश आर्या ने की, जिन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में शानदार 103 रन बनाए। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने आईपीएल इतिहास में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सबसे तेज शतक बनाया, उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। ​​
वहीं, शशांक सिंह 50 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने आर्या के आउट होने के बाद टीम का मोमेंटम बनाए रखा, जिससे पंजाब किंग्स ने 219/6 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 201/5 पर सिमट गई। डेवोन कॉनवे ने 69 रन बनाए और फिर रिटायर्ड आउट हुए। शिवम दुबे ने 42 रन का योगदान दिया, जबकि एमएस धोनी 27 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, पंजाब के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में संयम बनाए रखा और 18 रन से जीत हासिल की।

Hindi News / Sports / Cricket News / Glenn Maxwell Fined: मैक्सवेल की इस हरकत से आईपीएल अधिकारी हुए नाराज, सुनाई ये सजा, ऑलराउंडर ने मानी गलती

ट्रेंडिंग वीडियो